आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आखिरी दौर में आते-आते अपनी रफ्तार तेज कर ली है और उसकी रफ्तार का नया शिकार बनी है कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders). पुणे में शनिवार को खेले गए मुकाबले में KL Rahul की टीम लखनऊ ने मजबूत गेंदबाजी और कोलकाता की घटिया बल्लेबाजी के दम पर 75 रनों से विशाल जीत दर्ज कर ली. लखनऊ से मिले 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता मुश्किल से 100 रन पूरे कर सकी और सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिकी और 15वें ओवर तक उसका बोरिया बिस्तर बंध गया. इस जीत से लखनऊ पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए केकेआर के लिए आज के मैच में जीत बेहद अहम थी, लेकिन टीम ने पहले तो गेंदबाजी में मिली अच्छी शुरुआत को आखिरी ओवरों में गंवाया. फिर बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के किए कराए पर पूरी तरह पानी फेर दिया. लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और ज्यादा मुश्किल भी नहीं था, लेकिन पहले ही ओवर में टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर बाबा इंद्रजीत खाता खोले बिना आउट हो गए.
टॉप ऑर्डर के दिग्गज बुरी तरह फेल
खराब शुरुआत से उबारने की जिम्मेदारी टीम के सीनियर बल्लेबाजों की थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया. कप्तान श्रेयस अय्यर, एरॉन फिंच और नीतीश राणा जैसे बल्लेबाज सातवें ओवर तक पवेलियन लौट गए. टीम का स्कोर उस वक्त तक सिर्फ 25 रन ही था. इस दौरान लखनऊ के पेसरों ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी, लेकिन केकेआर के बल्लेबाज भी क्रीज पर टिकने के बजाए हवाई फायरिंग करते रहे और लौटते रहे.
रसेल की आतिशबाजी भी नाकाफी
आंद्रे रसेल ने इस दौरान तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 19 गेंदों में 45 रन (5 छक्के, 3 चौके) उड़ा दिए थे, लेकिन आवेश खान ने एक ही ओवर में उन्हें और अनुकूल रॉय के विकेट लेकर जीत पक्की कर दी. सुनील नरेन ने भी कुछ अच्छे शॉट जमाए, लेकिन 15वें ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ वह आउट हो गए. इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर ही कोलकाता ने बचे हुए तीनों विकेट गंवाए और पूरी टीम 101 रन पर ढेर हो गई. लखनऊ के लिए आवेश खान (3/19) और जेसन होल्डर (3/31) सबसे सफल रहे.
डिकॉक-हुड्डा ने संभाला
इससे पहले लखनऊ की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हो गए. उनको आउट कराने के लिए जिम्मेदार रहे क्विंटन डिकॉक ने पारी को संभाला और आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्हें दीपक हुड्डा से भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 71 रन जोड़े.
मावी का महंगा ओवर
हालांकि, इन दोनों के बाद क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी की धीमी पारी ने टीम की रफ्तार को पीछे खींचा. 18वें ओवर तक स्कोर सिर्फ 142 रन था, लेकिन 19वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने शिवम मावी पर 5 छक्के उड़ाते हुए 30 रन बटोर लिए और आखिरकार टीम को 7 विकेट पर 176 के मजबूत स्कोकर तक पहुंचाया. केकेआर के लिए गेंदबाजी में भी सबसे सफल आंद्रे रसेल (2/22) ही रहे, जबकि सुनील नरेन और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।