लखनऊवासी ध्यान दें! आज से 15 नवंबर तक यातायात रहेगा प्रभावित, यहां से देखें रोशनी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिवाली पर लखनऊवासियों को ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक धनतेरस से भयदुर (10 से 15 नवंबर) तक शहर के प्रमुख बाजारों की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, नहीं तो आप घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रह सकते हैं। चौक क्षेत्र: यहां से न जाएं – हैदरगंज व सआदतगंज की ओर से आने वाले तीन पहिया वाहन, विक्रम, टेंपो नक्खास तिराहे से यहियागंज, रकाबगंज पुल होते हुए नादान महल रोड से अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे।
ये वाहन नक्खास तिराहा से मेडिकल कॉलेज चौराहा व शाहमीना तिराहा होते हुए सीधे जा सकेंगे। महानगर क्षेत्र: यहां से नहीं जा सकेंगे – पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की ओर जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे पर दाहिनी ओर नहीं मुड़ सकेगा।
यह यातायात भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहे तक जा सकेगा तथा नीलगिरि चौराहे पर दाएं मुड़ सकेगा।
इंदिरानगर: यहां से नहीं जा सकेंगे – कलेवा चौराहे से गार्डन बेकरी तिराहे से बायीं ओर भूतनाथ मार्केट तक सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
गार्डन बेकरी के सामने नीलगिरि चौराहे से बाएं और लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं जा सकते हैं।
अमीनाबाद: यहां नहीं जा सकेंगे – हीवेट रोड तिराहे से आम यातायात अमीनाबाद बाजार नहीं जाएगा। – गणेशगंज की ओर से आने वाले वाहन भी अमीनाबाद बाजार नहीं जा सकेंगे। – श्रीराम रोड तिराहा, चौकी नजीराबाद, गुइन रोड तिराहा, सेंट्रल होटल तिराहा व मौलवीगंज तिराहा से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की ओर नहीं जा सकेगा। -गोमतीनगर: इधर से नहीं जाएंगे -मनोज पांडे चौराहे से जकार्तापुरम की ओर सामान्य यातायात बाएं नहीं जा सकेगा।
यह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहा से हुसड़िया चौराहा होकर जा सकेगा।
हुसड़िया चौराहे से जकार्तापुरम चौराहे तक सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा.
हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहे तक जा सकते हैं।
नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई भी वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से कोई भी वाहन नीलकंठ की ओर नहीं जाएगा।
अगर आप हजरतगंज जा रहे हैं तो कृपया ध्यान दें कि चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बायीं ओर मेफेयर तिराहा, अलका तिराहा की ओर जा सकेंगे। हालांकि अटल चौक से डीएम आवास के बीच कोई भी वाहन नहीं रुकेगा. हजरतगंज में खरीदारी के लिए आने वाले लोग लीला सिनेमा रोड की ओर से बहुमंजिला पार्किंग के पिछले गेट से अपने वाहन पार्क कर पार्किंग के अगले गेट (मोतीमहल की ओर) से पैदल जा सकेंगे। परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार की ओर आने वाले वाहन हिन्दी संस्थान से बायीं ओर सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगे।
यहां से न जाएं – लीला सिनेमा रोड बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से बाएं, अलका तिराहा से हजरतगंज की ओर निकलें। यहां से जाएं- बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से दाहिनी ओर, डनलप तिराहा से सहारा मॉल की ओर। सप्रू मार्ग से डनलप तिराहे तक हजरतगंज और बायीं ओर बैंक ऑफ इंडिया होते हुए सहारा मॉल होते हुए शाहजनाफ रोड तक जा सकते हैं। – सिकंदरबाग से शाहजनाफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाएं डनलप, मेफेयर से बैंक ऑफ इंडिया, हजरतगंज, सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैया झील तक जा सकते हैं। – पाराविर्तन चौक की ओर से आने वाले ट्रैफिक को केडी सिंह बाबू स्टेडियम मोड़ से चिरैया झील होते हुए सिकंदरबाग होते हुए निकाला जायेगा. – लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा की ओर आने वाला यातायात लालबाग से बाल्मीकि तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) बायीं ओर मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम की ओर जा सकेगा।