Life Styleमहाराष्ट्रमहिलाराज्य

Maharashtra Bhushan Award: भूषण अवार्ड समारोह में 8 की मौत, सैकड़ों बीमार

Maharashtra Bhushan Award Ceremony: महाराष्ट्र भूषण सम्मान समारोह में रविवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तेज धूप की वजह से 300 लोग बीमार पड़ गए. सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ अप्पासाहेब धर्माधिकारी के लाखों समर्थक भव्य कार्यक्रम में पहुंचे थे.
खारघर के 306 एकड़ विशाल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

लोग शनिवार से ही कार्यक्रम में शिरकत करने आने लगे थे. रविवार को लाखों समर्थकों की भीड़ सम्मान समारोह में इकट्ठा हो गई. धर्माधिकारी समर्थकों से खचाखच भरे मैदान में सुविधा के लिए ऑडियो वीडियो का भी प्रबंध किया गया था. समर्थकों के बैठने की व्यवस्था खुले मैदान में की गयी थी.

महाराष्ट्र भूषण सम्मान समारोह में बीमार पड़े लोग

तेज धूप से बचाव के लिए शेड का इंतजाम नहीं किया गया था. भीषण गर्मी को लोग बर्दाश्त नहीं कर सके. निर्जलीकरण के कारण करीब 300 लोग बीमार पड़ गए. इलाज के लिए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर तैनात राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के दौरान निर्जलीकरण जैसी स्वास्थ्य परेशानियों की लोगों ने शिकायत की.

बीमार लोगों को तत्काल कार्यक्रम स्थल के 30 चिकित्सा बूथ पर ले जाया गया. तेरह मरीजों को विशेष इलाज की जरूरत थी. उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और हालत गंभीर है.”

कार्यक्रम स्थल पर धूप से बचाव के लिए नहीं था शेड

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया है कि 8 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि महाराष्ट्र भूषण सम्मान समारोह करीब साढ़े 11 बजे शुरू होकर एक बजे तक चला. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान किया. डॉ. नारायण को अप्पा साहेब धर्माधिकारी के नाम से भी जाना जाता है. विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दत्तात्रेय नारायण के सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

Back to top button