अपराधमहाराष्ट्रराज्य

Maharashtra: पुणे में स्मृति ईरानी के काफिले में फेंके गए अंडे, NCP महिला कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया

केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोमवार (16 मई) को महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर थीं. वे गृहमंत्री अमित शाह पर लिखी गई एक किताब के विमोचन के सिलसिले में पुणे पहुंची थीं. स्मृति ईरानी चूंकि केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Central Government) में मंत्री हैं इसलिए कांग्रेस ओर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने महंगाई के खिलाफ आंदोलन (NCP & Congress Protest against Inflation) किया. किताब के विमोचन के बाद जब स्मृति ईरानी लौट रही थीं तो उनके काफिले अंडे फेंके गए. इस मामले में पुलिस ने एनसीपी की महिला कार्यकर्ता विशाखा गायकवाड को हिरासत में ले लिया है. स्मृति ईरानी के काफिले को जाते-जाते सड़क पर खड़े होकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए.

स्मृति ईरानी जिस होटल में ठहरी थीं वहां बहुत कर एनसीपी और कांग्रेस कार्यकर्तओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार में बढ़ी महंगाई के खिलाफ उग्र आंदोलन किया. वे ‘महंगाई की रानी, स्मृति ईरानी’ का नारा लगा रहे थे. एनसीपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होटल में घुसने की कोशिश की. इनमें से ज्यादातर महिला कार्यकर्ताएं थीं जो सिलेंडर लेकर और चूड़ियां लेकर पहुंची थीं. पुलिस ने किसी तरह उन्हें काबू में किया. इसके बाद बीजेपी के युवा कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. एनसीपी-कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इसमें झड़प भी हुई.

NCP कार्यकर्ताओं का आरोप, BJP कार्यकर्ताओं ने मार पीट की

इसके बाद आंदोलनकारी पुणे के बालगंधर्व रंग मंदिर भी पहुंच गए. यहीं स्मृति ईरानी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम स्थल में एनसीपी महिला कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मार पीट की है.

‘NCP कार्यकर्ताओं के साथ वो नहीं हुआ जो बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं के साथ हुआ’

स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम के दरम्यान यह बयान दिया कि एनसीपी कार्यकर्ताओं के साथ वो नहीं हुआ जो बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुआ. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता को जिंदा लटका दिया गया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने जो कांग्रेस के सिटिंग नेशनल प्रेसिडेंट राहुल गांधी को हराया, इसी बात का गुस्सा आज बाहर आया. एनसीपी भी कांग्रेस से ही निकली है.

‘पुलिस करे कार्रवाई वरना जवाब देंगे जैसे को तैसा’

इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्मृति ईरानी पर हमला कायरतापूर्ण है. पुलिस कार्रवाई करे, वरना बीजेपी जैसे को तैसा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत क्या है, यह साफ हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि हम भी वैसा ही करेंगे जब एनसीपी या कांग्रेस के नेता का ऐसा कोई कार्यक्रम होगा.

इस बीच उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने उस महिला कार्यकर्ता से फोन पर बात की जिसके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप है. अजित पवार ने आंदोलनकारियों को यह भी सलाह दी है कि वे अहिंसक आंदोलन करें. सांसद और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button