खेलमहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र के अच्छे दिन! दावोस WEF में पहले दिन ही 45900 करोड़ का निवेश

मुंबई: महाराष्ट्र के लिए बहुत ही शुभ घड़ी है. स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम से पहले ही दिन महाराष्ट्र ने 45 हजार 900 करोड़ का निवेश करार हासिल किया है. राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ वे दावोस में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री और उद्योगमंत्री की मौजूदगी में 5 कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. जल्द ही ये कंपनियां महाराष्ट्र में अपना कारोबार शुरू करेंगी. राज्य के युवाओं के रोजगार को बढ़ाने की दिशा में यह बेहद ही सकारात्मक शुरुआत है.

उद्योग मेंत्री उदय सामंत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘दावोस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का ‘वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम’ में शामिल होने के लिए आगमन हुआ है. वे दावोस इस सम्मेलन में स्थित महाराष्ट्र पेवेलियन का उद्घाटन किया. यहां राज्य की प्रगति और इन्वेस्टर्स फ्रेंडली वातावरण का प्रभावी दर्शन हो रहा है. कई अहम उद्योगों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हो रहे हैं.’

पहले दिन के करार से करीब 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मौजूदगी में अलग-अलग कंपनियों से हुए कई निवेश करार किए गए. इसके जरिए करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.’ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्योग मंत्री उदय सामंत के साथ वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम में भाग लेने प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले, एमआईडीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन शर्मा, टी.कृष्णा, श्रे एरेन, आशिष नवडे, स्टीफन शामिल हुए हैं.

इन कंपनियों के साथ किए गए 45900 करोड़ के निवेश करार

जिन कंपनियों के साथ कुल 45 हजार 900 करोड़ से ज्यादा के निवेश करार किए गए हैं, उनमें ग्रिनको एनर्जी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ 12 हजार करोड़ के निवेश किए गए. हाथवे होम सर्विसेस ओरेंडा इंडिया से 16 हजार करोड़ के निवेश किए गए. आईसीपी इन्वेस्टमेंट/इंडस कैपिटल के साथ 16 हजार करोड़ के निवेश किए गए. रुखी फूड्स के साथ 250 करोड़ के निवेश करार किए गए. निप्रो फार्मा पैकेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ 1 हजार 650 करोड़ के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए गए.

जब निवेश महाराष्ट्र में आ जाए, तब बात कीजिएगा- संजय राउत

इस खबर पर आज मीडिया से संवाद में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने आज कहा कि अगर 45 हजार 900 करोड़ का निवेश हुआ है, सचमुच हुआ है, तो अच्छी बात है. लेकिन जब ये निवेश महाराष्ट्र में आ जाएं, लोगों को रोजगार मिलने लग जाएं तब बात करेंगे. फिलहाल तो बात उसकी करें कि महाराष्ट्र के हक के सवा दो लाख करोड़ के फॉक्सकोन और टाटा एयरबस जैसे प्रोजेक्ट राज्य से बाहर चले गए और साथ ही लाखों रोजगार चला गया.

Back to top button