ajab gajabराष्ट्रीय

Mahindra Xylo कार को सड़क पर रोककर चबाने लगा बाघ, आनंद महिन्द्रा ने कही यह बात

नई दिल्ली। महिन्द्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाघ कार के रियर बंपर को उखाड़कर अलग करने की कोशिश कर रहा है। बाघ ने पूरी ताकत लगाकर कार को कुछ दूर तक खींच भी लिया। उसके साथ एक और बाघ भी नजर आता है। 

बाघ जिस कार को चबाने की कोशिश कर रहा था उसके अंदर लोग बैठे थे। हालांकि कार को जंगली जानवरों के हमले सहने लायक बनाया गया था। उसके कांच को लोहे की जाली से कवर किया गया था। कार देखकर लग रहा है कि यह वन विभाग का है और उसका इस्तेमाल जंगल सफारी के लिए किया जा रहा है। बाघ ने कार के पिछले बंपर को काफी हद तक उखाड़ दिया था। उस कार से साथ मौजूद दूसरी कार के ड्राइवर ने आवाज देकर बाघ को हटाने की कोशिश की। इस दौरान कार को उसका ड्राइवर स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा। 1.30 मिनट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो शेयर करते हुए महिन्द्रा ने मजाकिया लहजे में अपने कैप्शन में लिखा है कि बाघ को पता है कि महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां डिलीशियस होती हैं। उन्होंने लिखा, ‘यह दृश्य ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क पर थेप्पकाडु के पास देखा गया। वीडियो में जिस कार को बाघ खींच रहा है, वह जाइलो (Mahindra Xylo) है। इसलिए मुझे लगता है कि वह इसे चबा रहा है। शायद मेरी तरह वह भी मानता है कि महिंद्रा कारें डिलीशियस हैं।’

Going around #Signal like wildfire. Apparently on the Ooty to Mysore Road near Theppakadu. Well, that car is a Xylo, so I guess I’m not surprised he’s chewing on it. He probably shares my view that Mahindra cars are Deeeliciousss. 😊 pic.twitter.com/A2w7162oVU

— anand mahindra (@anandmahindra) December 30, 2021

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button