राज्यहिमाचल प्रदेश

मैं कुछ नहीं सुनूंगा… मत लड़ो चुनाव, PM मोदी ने बागी कृपाल परमार को किया फोन

Krapal

हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव फतह के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. इस बीच बागी पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के बागी उम्मीदवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर चुनाव न लड़ने की बात कही है. दरअसल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फोन से आती आवाज सुनी जा सकती है. कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से बीजेपी के कृपाल परमार को टिकट नहीं मिला तो वह मैदान में निर्दलीय उतर गए .जिसके बाद पीएम मोदी ने फोन कर कर कहा कि चुनाव मत लड़ो.

कांग्रेस से वीडियो शेयर कर दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बागी नेता को फोन कर खुद कहा कि चुनाव मत लड़ो. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कृपाल परमार का एक वीडियो शेयर किया है. बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम रमेश की कुर्सी और सरकार बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश राज्य मंत्री, खेल मंत्री, मुख्यमंत्री सारे काम धाम छोड़ मैदान में उतरे हुए, फिर भी बीजेपी की हार को अब रोक पाना असंभव है.

हिमाचल में मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp की कुर्सी और सरकार बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री @narendramodi, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश राज्य मंत्री, खेल मंत्री, मुख्यमंत्री सारे काम धाम छोड़ मैदान में उतरे हुए, फिर भी भाजपा की हार को अब रोक पाना असम्भव है. pic.twitter.com/pbQ1MLErEQ

— Alka Lamba (@LambaAlka) November 5, 2022

चुनाव से हट जाओ….

वहीं कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि क्या दिन आ गए है, भारत के प्रधानमंत्री हिमाचल में बागी BJP नेताओं को खुद फ़ोन लगाकर कह रहे है ‘चुनाव से हट जाओ, मैं कुछ नहीं सुनूंगा’.हार निश्चित है, डर साफ झलक रहा है. बता दें कि सामने आए वीडियो में कृपाल परमार करते दिख रहे हैं कि, नमस्ते जी… मैं कब बोलूंगा, कौन सुनेगा….वहीं सामने से चुनाव से हट जाओ की आवाज आ रही है. दावा किया जा रहा है कि कृपाल परमार पीएम मोदी से बात कर रहे थे.

बीजेपी को हिमाचल में नुकसान का डर?

बीजेपी के बागी उम्मीदवार निर्दलीय मौदान में उतरे तो पीएम ने उनसे चुनाव से हटने की बात कही. उनकी बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विरोध दल इस वीडियो के जरिए बीजेपी को जमकर घेर रहे हैं.हालांकि टीवी9 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में सामने से आ रही आवाज पीएम मोदी की बताई जा रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश मे लंबे समय तक बीजेपी से जुड़े रहने वाले कई नेता बागी हो गए हैं. ऐसे में आलाकमान को डर है कि उनके बगाबत के चलते पार्टी को बड़ा नुकसान न उठाना पड़े. वहीं पीएम मोदी ने हिमाचल की जनसभा में जनता को संदेश देते हुए कहा कि जनता इस पर न जाए कि उम्मीदवार कौन है. वहीं बागियों को संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button