भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों में अपनी मजबूत जगह बनाने वाली खूबसूरत और सैक्सी हीरोइन (Sexy Heroine) व लोगों के दिलों की मलिका रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने ‘दंगल टीवी’ के सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में नए साल के जश्न में ठुमके लगाए.
अपने इस खास डांस नंबर के लिए रानी चटर्जी ने कातिलाना कौस्ट्यूम पहन रखी थी. नीले रंग (Blue Dress) की पोशाक में वे लोगों के दिलों को लूटती नजर आईं. कपड़ों से मैच करती चूडि़यां, माथे पर जूलरी और आकर्षक झुमके के साथ जब रानी ने ठुमके लगाने शुरू किए, तो हर कोई दंग रह गया.
सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो, मगर इस की बैकग्राउंड में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) चैरिटी कर पैसा जमा करती हैं और वे यह पैसा उस आश्रम को दान करती हैं, जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालनपोषण हुआ था. इस तरह वे मिश्री को जानती हैं.
भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले 17 साल के अपने कैरियर में वे ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘दामादजी’, ‘कर्ज’, ‘वकालत’, ‘रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’, ‘छोटी ठकुराइन’ समेत 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.
भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी की गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती है. पिछले साल वे वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी नजर आई थीं. वे कलर्स टीवी पर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी आ चुकी हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के समय रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में रानी का किरदार निभाते हुए अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
वैब सीरीज ‘मस्तराम’ (Mastaram) की कहानी 80 के दशक के एक ऐसे लेखक और कहानीकार की है, जिस की कहानियां प्रकाशक छापने से इनकार कर देते हैं. लेखक की माली हालत खराब होती है. अचानक एक दिन एक सैक्सी फिल्म देख कर उस के दिमाग में कहानियों को ले कर एक नई कल्पना जन्म लेती है. उस के बाद वह अपने आसपास की औरतों पर नजर दौड़ाता है और ऐसी कहानियां लिखना शुरू करता है, जिन में सैक्स का तड़का होता है.
वैब सीरीज ‘मस्तराम’ के एक ऐपिसोड की कहानी में रानी चटर्जी ने ऐक्टिंग की है. इस में उन्होंने पहाड़ की वादियों में पलीबढ़ी एक लड़की रानी का किरदार निभाया है, जो बंजारन जैसी लड़कियों की तरह रंगबिरंगे बहुत छोटे कपड़े पहनती है, जिस से उस के अंदर की मादकता झलकती रहती है. रानी बस में ‘चना जोर गरम’ की आवाज लगाते हुए चना बेचती है. बस के मुसाफिर चना जोर गरम के बहाने कम कपड़ों से रानी के बदन से ? उभारों का मजा लेते रहते हैं.रानी चटर्जी कहती हैं, ‘‘मुझे किसी भी माध्यम में काम करने से परहेज नहीं है. मैं टीवी, फिल्म व ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूं, बशर्ते किरदार दमदार हो. मुझे मौका मिले, तो मैं थिएटर भी करना चाहती हूं.’’
सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो, मगर इस की बैकग्राउंड में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) चैरिटी कर पैसा जमा करती हैं और वे यह पैसा उस आश्रम को दान करती हैं, जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालनपोषण हुआ था. इस तरह वे मिश्री को जानती हैं.
भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले 17 साल के अपने कैरियर में वे ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘दामादजी’, ‘कर्ज’, ‘वकालत’, ‘रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’, ‘छोटी ठकुराइन’ समेत 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.
भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी की गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती है. पिछले साल वे वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी नजर आई थीं. वे कलर्स टीवी पर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी आ चुकी हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के समय रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में रानी का किरदार निभाते हुए अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
वैब सीरीज ‘मस्तराम’ (Mastaram) की कहानी 80 के दशक के एक ऐसे लेखक और कहानीकार की है, जिस की कहानियां प्रकाशक छापने से इनकार कर देते हैं. लेखक की माली हालत खराब होती है. अचानक एक दिन एक सैक्सी फिल्म देख कर उस के दिमाग में कहानियों को ले कर एक नई कल्पना जन्म लेती है. उस के बाद वह अपने आसपास की औरतों पर नजर दौड़ाता है और ऐसी कहानियां लिखना शुरू करता है, जिन में सैक्स का तड़का होता है.
वैब सीरीज ‘मस्तराम’ के एक ऐपिसोड की कहानी में रानी चटर्जी ने ऐक्टिंग की है. इस में उन्होंने पहाड़ की वादियों में पलीबढ़ी एक लड़की रानी का किरदार निभाया है, जो बंजारन जैसी लड़कियों की तरह रंगबिरंगे बहुत छोटे कपड़े पहनती है, जिस से उस के अंदर की मादकता झलकती रहती है. रानी बस में ‘चना जोर गरम’ की आवाज लगाते हुए चना बेचती है. बस के मुसाफिर चना जोर गरम के बहाने कम कपड़ों से रानी के बदन से ? उभारों का मजा लेते रहते हैं.रानी चटर्जी कहती हैं, ‘‘मुझे किसी भी माध्यम में काम करने से परहेज नहीं है. मैं टीवी, फिल्म व ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूं, बशर्ते किरदार दमदार हो. मुझे मौका मिले, तो मैं थिएटर भी करना चाहती हूं.’’
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।