मैनपुरी । यूपी के मैनपुरी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
मंगलवार को घर में घुसकर छेड़खानी के विरोध पर किशोरी को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में किशोरी को जिला अस्पताल ले जाते समय आरोपित साथ था। वहां से रेफर किए जाने पर वह गायब हो गया। देर शाम सैफई में किशोरी की मौत के बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
’17 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोसी युवक छेड़खानी करता था’
दिल दहला देने वाली घटना शहर के नगला पजाबा की है। यहां रहने वाले श्रमिक परिवार की 17 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोसी युवक छेड़खानी करता था। श्रमिक की पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। मंगलवार को घर में 17 वर्षीय बेटी और दो नाबालिग बेटे थे। पिता मजदूरी पर गया था। दोपहर करीब एक बजे घर से किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला पहुंची। घर में किशोरी बुरी तरह झुलसी तड़प रही थी और उसके साथ पड़ोसी अंकित था। महिला और अंकित किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
महिला थाना और पुलिस लाइन के बीच में है नगला पजाबा
100 मीटर की दूरी पर महिला थाना स्थिति है और पुलिस लाइन 300 मीटर पर स्थिति होने पर इस घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया।
सैफई में हुई मौत
घटना की सूचना मिलने पर पिता अस्पताल पहुंचा और किशोरी को सैफई ले गए। देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी अंकित उनकी बेटी को परेशान करता था। मंगलवार दोपहर अंकित ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर पहले पीटा और फिर डीजल डालकर आग लगा दी। घर में मौजूद किशोरी के दोनों नाबालिग भाइयों ने भी मारपीट के बाद बहन को जलाए जाने की बात बताई।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।