मैनपुरी: मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस कर्मियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन
मैनपुरी 4 जनवरी अजय किशोर। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मिशन शक्ति के तहत एक दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। क्षेत्राधिकारी कार्यालय और महिला सहायता प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सभी थानों से आए मिशन शक्ति कर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बाल अपराधों के प्रति पुलिस बल को अधिक जागरूक, संवेदनशील और उत्तरदायी बनाना है, ताकि पीड़ितों को त्वरित और प्रभावी न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यशाला के दौरान पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 22 विशेष शिक्षण वीडियो का सहारा लिया गया। इन वीडियो के माध्यम से महिला सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम और पीड़ित सहायता तंत्र के व्यावहारिक पहलुओं को विस्तार से समझाया गया। अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी कर्मी फील्ड में पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता से पेश आएं और सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों व विभागीय दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
