
मलेशिया (Malaysia) की राजधानी कुआलालंपुर में एक महिला ने स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान मंच पर ही अपने कपड़े उतार दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लगभग 45 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर महिला हिजाब पहनी हुई है और वह इस्लाम के बारे में कुछ बोल रही है. इस्लाम पर बोलते-बोलते वह मंच पर कपड़े उतारने लगी. हालांकि, आउटफिट के नीचे वह छोटी ड्रेस पहनी हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद मलेशिया में बवाल मच गया. इतना ही नहीं महिला पर इस्लाम का अपमान करने का केस भी दर्ज किया गया.
बता दें कि इस महिला का नाम सीती नूरामीरा अब्दुल्लाह (Siti Nuramira Abdullah) है. सीती 26 साल की हैं. सीती का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया. उस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि सीती नूरामिरा पर मलेशियाई दंड संहिता की धारा 298A के तहत कलह, फूट या दुश्मनी की भावना पैदा करने का आरोप लगाया गया था. नौ जुलाई को पुलिस ने सीती को गिरफ्तार किया था.
कॉमेडी शो के दौरान महिला ने उतारे कपड़े
Provokasi melampau… pic.twitter.com/p6p6i0UyvB
— MYNEWSHUB (@mynewshub) July 9, 2022
सीती का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कॉमेडी क्लब का लाइसेंस रद्द कर दिया. क्लब ने बाद में बयान जारी कहा है कि सीती की हरकतों से मलेशिया की छवि खराब हुई है. दरअसल, सीती के प्रेमी एलेक्जेंडर नवीन विजयचंद्रन ने कुआलालंपुर के क्रैकहाउस कॉमेडी क्लब के ओपन माइक सेशन में फिल्माए गए इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दियाथा, जो वायरल हो गया. बता दें कि कोर्ट ने दोनों को 20,000-20,000 रिंगिट पर जमानत दी. साथ ही कोर्ट ने मामला हल होने तक अपना पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।