Life Styleअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकासगंजगाजियाबादगोरखपुरनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमुरादाबादलखनऊवाराणसीसीतापुरहाथरस

मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय निवेश मित्र कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंडलायुक्त की अध्यक्षता मे मंडल स्तरीय निवेश मित्र कार्यशाला का हुआ आयोजन।

खबर जनपद अलीगढ़ मंडल से है जहां आज 30 नवम्बर 2023 मण्डलायुक्त रविन्द्र की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में एक दिवसीय निवेश मित्र कार्यशाला का आयोजन उद्योग विभाग एवं इन्वेस्ट यूपी टीम के सहयोग से किया गया। मण्डलायुक्त ने कार्यशाला में सिंगल विंडो सिस्टम निवेश मित्र की आवश्यकता तथा उपयोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास विभाग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से कुल 37 विभागों की 454 सेवाएं ऑनलाइन एवं समयबद्धता के साथ प्रदान की जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने इंडस्ट्रीज, सर्विस एवं बिजनेस सेक्टर की उपयोगिता और देश की अर्थव्यवस्था में इसके योगदान के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी उद्योग, सेवा और व्यवसाय के कुशल संचालन के लिए रेगुलेशंस बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रेगुलेशंस किसी प्रक्रिया को रोकने के लिए नहीं अपितु उसकी गति को बढ़ाने के लिए आवश्यक होते हैं। रेगुलेशंस के माध्यम से उत्पाद एवं सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने में सहयोग प्राप्त होता है। रेगुलेशंस की व्यवस्था में अनापत्ति एवं लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन एवं आसान किए जाने के उद््देश्य से सिंगल विंडो सिस्टम निवेश मित्र को लागू किया गया है। उनके द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं उद्यमियों से यह अपील की गई कि कार्यशाला के उपरांत निवेश मित्र के उपयोग में आ रही कठिनाइयों के संबंध में टीम को अवश्य अवगत कराए जिससे कि ग्राउंड लेवल से प्राप्त फीडबैक के आधार पर पोर्टल को अधिक यूजर फ्रेंडली किया जा सके।

कार्यशाला में इन्वेस्ट यूपी लखनऊ की टीम द्वारा बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के संबंध में जानकारी दी गई। औद्योगिक संगठनों को अवगत कराया गया की प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के लाइसेंसिंग प्रक्रिया में क्या सकारात्मक परिवर्तन किए गए हैं। निवेश मित्र सिंगल विंडो पोर्टल के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए, आवेदन किए जाने की प्रक्रिया, फीस जमा कराए जाने की प्रक्रिया, पोर्टल से प्रमाण पत्र एवं लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक अभिलेख की जानकारी दी गई। इन्वेस्ट यूपी के एक्सपर्ट द्वारा अवगत कराया गया कि 949 रूल्स, एक्ट और रेगुलेशंस को सिंपलीफाई किया गया। कुल 878 एक्ट समाप्त किए गए, 07 एक्ट में संशोधन किया गया। कुल 2978 प्रक्रियाओं को साधारण और डिजिटल किया गया। निवेश मित्र के प्रस्तुतीकरण के साथ ही साथ औद्योगिक निवेश नीति 2022 एवं एमएसएमई नीति 2022 का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। कार्यशाला में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार समेत अलीगढ़ मंडल के चारों जनपदों के निवेश मित्र पोर्टल से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button