Sisodia Vs Sarma: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के बीच शनिवार को ट्वीट वॉर छिड़ गई. मामला आपराधिक मानहानि केस तक पहुंच गया. इसके पीछे की वजह क्या है. हम बताते हैं.
दरअसल, शनिवार को ट्विटर और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का बचाव किया और असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा और उनकी पत्नी पर घोटाले के आरोप दागे.
मनीष सिसोदिया ने दावा ठोका कि हिमंता बिस्व सरमा ने अपनी पत्नी की कंपनी JCB इंडस्ट्रीज को 49 लाख 50 हजार रुपए का PPE किट वाला कॉन्ट्रैक्ट बिना टेंडर निकाले ही दे दिया. उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी बताए ये उसकी नजर में भ्रष्टाचार है या नहीं. सिसोदिया ने आरोपों की बौछार की तो हिमंता बिस्वा सरमा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने एक के बाद कई ट्वीट कर सिसोदिया पर पलटवार किया.
असम सीएम ने कहा कि जिस वक्त पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा था तब असम के पास मुश्किल से कोई पीपीई किट थी (PPE Kit). उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने आगे आने का साहस दिखाया और सरकार को करीब 1500 पीपीई किट फ्री में डोनेट की. उन्होंने एक रुपया तक नहीं लिया. सरमा ने सिसोदिया से कहा कि उपदेश देना बंद करें और मैं आपको जल्दी ही गुवाहाटी में देखूंगा क्योंकि अब आपको क्रिमिनल डिफेमेशन का सामना करना होगा.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।