मारहरा ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन… कम्पोजिट विद्यालय नगरिया ताड बना चैंपियन
एटा। ब्लॉक मारहरा ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जिन्हैरा के क्रीडा मैदान में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि अंकित मिश्रा द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
आगंतुक अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी मारहरा अंकित मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा कृष्ण कुमार राजपूत एवं ब्लॉक पीटीआई जयराम सिंह द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल पहनाकर किया गया। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि श्री अंकित मिश्रा का स्वागत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीन फौजी एवं कृष्ण कुमार राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 600 मीटर बालक दौड़ में अनूप पी एस आलमपुर प्रथम एवं रोमांच नगरिया ताड द्वितीय स्थान पर रहे।
विजेता रहे छात्र-छात्राओं को जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा एवं ब्लॉक अध्यक्ष मारहरा कृष्ण कुमार राजपूत द्वारा मेडल वितरित किए गए साथ में आगन्तुक अतिथिगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक नेता ज्ञानेंद्र पाल सिंह ,संजीव राजपूत,सर्वेश यादव, रूपेंद्र राजपूत ,राहुल राजपूत, नीरज मिश्रा, अर्पित उपाध्याय मुकेश कुमार वीरेन्द्र सिंह बाबा,ताराचंद, बृजपाल सिंह, नीरज मिश्रा ,विवेक भारद्वाज ,अमित राठौर, संजीव यादव, जितेन्द्र शर्मा उमेश वर्मा, अवनीश कुमार, शरद चौहान, सन्ध्या भारती,शालिनी वर्मा ,नीलम, रेनू संगीता ,रुचि यादव ,शिल्पी महेश्वरी, कुलदीप निगम चमन प्रकाश योगेश राजपूत, रमेश चंद्र हाकिम सिंह वर्मा श्रीकांत यादव, राणा शांतनु सहित तमाम सैकड़ो शिक्षक-शिक्षकाएँ उपस्थित रहे।
