दहेज हत्या का आरोप: मैनपुरी में विवाहिता की संदिग्ध मौत
मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के नगला हंसी गांव में नेहा यादव पत्नी अंशुल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके पक्ष ने नेहा के ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई, जिससे मौत की असली वजह का पता चल सके। मृतका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और उनकी मांग पूरी न होने पर ही नेहा को मार डाला गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दहेज हत्या का आरोप: मैनपुरी में विवाहिता की संदिग्ध मौत
Leave a Comment
Leave a Comment
