जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
एटा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर बीएलओ के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने पर जोर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसकी विस्तृत जानकारी सभी दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है,इसके अतिरिक्त पुनरीक्षण के दौरान एएसडी मतदाताओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि लेखपाल, कानूनगो, रोजगार सेवक आदि के माध्यम से क्रॉस चेक किया जा रहा है,दावे आपत्ती एवं सुनवाई के लिए मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक की अवधि निर्धारित की है जिसमें दावे और आपत्तियां दाखिल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्य में सभी राजनीतिक दल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध ढंग से सम्पन्न हो सके और मतदाता सूची शुद्ध रूप से अध्यवधिक की जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश ने अवगत कराया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए हैं, जिनके संपर्क नंबर मीडिया ग्रुप द्वारा जारी कर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मतदाता तत्काल अपने विधानसभा से संबंधित तहसील में जाकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष कांग्रेस आशिक अली, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी सुशील गुप्ता, महासचिव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राजाराम यादव, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जितेंद्र यादव, मंडल कोऑर्डिनेटर बहुजन समाज पार्टी गजब सिंह, उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी भूपेंद्र प्रजापति,आशीष राजपूत,गौरव,आकाश एडवोकेट,नैना शर्मा,धर्मेंद्र शोएब सहित अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजकुमार मौर्य,अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार,
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी केशव देव,वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार, रघुराज सिंह, जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
