मतदेय स्थलों के संभाजन हेतु मान्यता प्राप्त राजनैैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
एटा। मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में आज एनआईसी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश ने की।
बैठक में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदेय स्थल सम्भाजन से सम्बन्धित कार्यक्रम एवं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है जनपद में काई भी बूथ जीर्ण शीर्ण अवस्था में नहीं पाया गया है, संभाजन पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं सुगमता के सिद्धांतों के आधार पर किया जा रहा है, जिससे आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का सम्भाजन किया जाना है ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आपत्तियों एवं सुझावों हेतु स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10-11-2025 को कराया जायेगा आलेख्य प्रकाशित सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जायेगी ा
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार यदि किसी दल को कोई सुझाव या आपत्ति हो, तो वे समय रहते प्रस्तुत करें, ताकि आवश्यकतानुसार विधि सम्यक कार्रवाई की जा सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने संभाजन प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी पक्षों की जानकारी भी दी और राजनीतिक दलों को आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध कराए, बैठक में उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल, उपजिलाधिकारी एटा सदर विपिन कुमार मोरल, अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार, तहसीलदार अलीगंज संजय कुमार सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में मंडल प्रभारी बीएसपी रामदास सविता, जिला महामंत्री बीजेपी सुशील गुप्ता, पंकज चौहान, जिलाध्यक्ष सपा परवेज जुबैरी, महासचिव भूपेंद्र प्रजापति,धीरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश लोधी, नैना शर्मा,माकपा के ज्ञान सिंह, निर्वाचन कार्यालय से मनोज कुमार, रघुराज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
