अपराधउत्तर प्रदेशगाजीपुरराजनीतिराज्य

बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता खत्म, 4 साल की जेल

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद अफजाल अंसारीकी सदस्यता खत्म कर दी गई है. शनिवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले पर अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी.
अफजाल अंसारी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. सजा सुनाए जाने के बाद बीएसपी नेता अफजाल अंसारी को गाजीपुर की जेल में रखा गया है. अफजाल का भाई मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है.
2007 में गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद पुलिस स्टेशन में अफजाल अंसारी पर यूपी गैंगस्टर्स एक्ट में मामला दर्ज था. गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इसी मामले पर अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने अफजाल पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है.

7 लोगों की हत्या किए जाने के 2 साल बाद मामला हुआ दर्ज

2007 का गैगस्टर्स एक्ट का यह यह पहला मामला है, जिसमें अफजाल अंसारी को दोषी ठहराया गया है. नवंबर 2005 में गाजीपुर जिले के भवारकोल क्षेत्र में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और छह अन्य की हत्या के आधार पर अफजाल पर मामला दर्ज किया गया था. जो कि 7 लोगों की हत्या किए जाने के 2 साल बाद 2007 में पुलिस में मामला दर्ज हुआ था.

मुख्तार अंसारी को भी सुनाई गई 10 साल की सजा

वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए बांदा जेल में बंद अफजाल के भाई माफिया मुख्तार अंसारी को भी कोर्ट ने 2007 के गैंगस्टर्स एक्ट मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने माफिया अंसारी को 10 साल की सजा के साथ 5 लाख का जुर्माना लगाया है.

पूर्वांचल के लोगों में अंसारी ब्रदर्स का खौफ

मुख्तार और अफजाल अंसारी पूर्वांचल के बड़े माफिया हैं. अंसारी के खौफ से यहां के क्षेत्रीय लोग में बहुत डर पैदा गया था. राजनीति के साथ-साथ ये दोनों ही अंसारी ब्रदर्स अवैध कब्जा और हत्यकांड में भी शामिल रहे हैं।

Back to top button