शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
एटा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षक संघ ने जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह एवं लेखाधिकारी महोदय बेसिक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शिक्षकों की प्रमुख मांगे हैं कि मृतक शिक्षकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों के लम्बित भविष्य निधि का भुगतान अतिशीघ्र भुगतान किया जाए।
1. चयन वेतनमान जिन शिक्षकों का लम्बित है उनका चयन वेतनमान अतिशीघ्र लगाया जाए।
3. सातवें वेतन की विसंगतियों को अतिशीघ्र दूर किया जाए।
4. मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति अतिशीघ्र दिया जाए।
5. सारी व्यवस्था ऑनलाइन होने के बाबजूद भी ब्लाकों में बाबू समस्याग्रस्त शिक्षकों से ऑफलाइन कागज़ मांगने की प्रथा को समाप्त किया जाए।
6. समस्त प्रकार के एरियर का भुगतान ससमय किया जाए।
इस अवसर पर लोकपाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष, वीरपाल सिंह जिलामंत्री, प्रवीन कुमार फौजी जिला कोषाध्यक्ष, अभिलाष सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज यादव ब्लॉक अध्यक्ष निधौली कला, रामसुंदर ब्लॉक मंत्री, अनिल कुमार जाटव ब्लॉक मंत्री अवागढ़, मनोज कुमार आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थिति रहे।