कासगंज न्यूज पत्रकार राहुल माथुर की निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन ।
पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजि) कासगंज के बैनर तले पत्रकार राहुल माथुर की निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन ।
विषेश संवादाता
रवीश कुमार गौतम
जनपद कासगंज में दिनांक 7 फरवरी 2025 की रात्रि को पत्रकार राहुल माथुर की गोली मारकर उन्हीं के साथियों ने हत्या कर दी जो एक जघन्य अपराध था। कासगंज पुलिस ने एक आरोपी दीपक ठाकुर को घटना स्थल से गिरफ्तार किया था लगभग पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाया इसी को मध्य नजर रखते हुए पत्रकार समाज कल्याण समिति कासगंज ने जिलाधिकारी कासगंज को पत्रकार के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता वह परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने की मांग की है साथ ही पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून, आत्म सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने ,पत्रकारों के बच्चों को निशुल्क चिकित्सा, जगह-जगह पत्रकारों पर लग रहे फर्जी मुकदमा को वापस लेने ,पत्रकारों पर हमला करने वाले की तत्काल गिरफ्तारी, पत्रकारों को टोल फ्री की सुविधा, पत्रकारों को सरकारी नौकरी में वरीयता, बिना जांच पड़ताल किए हुए पत्रकारों पर मुकदमा लिखाने जैसे अनेक बिंदुओं पर विज्ञापन सौंपा ।इस मौके पर प्रदेश सचिव सुनील कुमार,जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह,जिला प्रभारी उमेश कुमार , जिला महासचिव रवीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार ,जिला सदस्य डॉक्टर विकास कुमार ,रमन कुमार जिला सचिव यादराम,संगम सक्सैना आदि पत्रकार साथी कलेक्ट्रेट पर मौजूद रहे।