26 अप्रैल को जिले में आएगी व्यापारी स्वाभिमान यात्रा
26 अप्रैल को जिले में आएगी व्यापारी स्वाभिमान यात्रा
कासगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 26 अप्रैल 2023 दिन बुधवार व्यापारी स्वाभिमान यात्रा कासगंज आएगी। यात्रा के स्वागत के लिए व्यापारियों ने बैठक कर यात्रा को सफल बनाने के लिए मंथन किया।
व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष सोनू गुप्ता खुशी मोटर्स पर जिला अध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से 26 अप्रैल को आने वाली व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को लेकर पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। सभी ने एक स्वर से व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय ने कहा कि पूरे जनपद में भ्रमण कर स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक मनाया जाएगा। जिला महामंत्री डॉ. मोहम्मद फारुख एवं प्रदीप गुप्ता ने कहा कि स्वाभिमान यात्रा को जनपद में प्रवेश करते ही भव्य स्वागत किया जाएगा। युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने बताया कि व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को जनपद में प्रवेश करते ही युवा व्यापारियों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा वही उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी ने व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को लेकर कहा कि व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को पूरे नगर में भ्रमण कराया जाएगा। युवा व्यापार मंडल के महामंत्री विजय राज पन्नू ने भी व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।