
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) की एक महिला का अपहरण कर 25 दिन तक गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि दो आरोपी उसे कार से अगवा कर गुजरात के सूरत शहर ले गए. जहां बंधक बनाकर उसे रखा गया. लगातार 25 दिन तक गैंगरेप किया. किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं, थाने पहुंचने पर कोई कार्रवाई न होने के चलते महिला शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. वहां मदद की गुहार लगाई.
मामला जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र का है. यहां की निवासी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बताया कि बीती एक फरवरी को वह पति और अपनी 2 साल की बच्ची के साथ चित्रकूट स्थित मायके जा रही थी. तभी फतेहगंज तिराहा के पास मायके का परिचित सुनील उर्फ छोटु रास्ते में मिल गया. उसने बातों में उलझा कर नशीला पदार्थ वाले कपड़े से मुंह दबा दिया. तभी पीछे से उसका भाई सुशील कार ले आया और जबरन बैठा लिया. पीड़िता ने बताया कि दूसरे दिन होश आने पर पता चला कि सूरत पहुंच गई हूं.
सूरत में एक माह तक किया गैंगरेप
पीड़िता के मुताबिक, जबरन हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद रखते थे. बाहर नहीं निकलने देते थे. लगातार 25 दिनों दोनों ने रेप किया. 28 फरवरी को चित्रकूट स्थित मायके के पास में छोड़कर भाग गए. जाते-जाते कहा कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दिया जाएगा.
पीड़िता ने बताया कि पिता और पति के साथ थाना बदौसा शिकायत लेकर पहुंची. आरोप है कि पुलिस ने सही रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही मेडिकल करवाया. मनमुताबिक मनगढ़ंत बयान पुलिस ने लिखा. पीड़िता ने बताया कि पिता और पति के अनपढ़ होने की वजह से रिपोर्ट पर पुलिस ने अंगूठा लगवा लिया. आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.
खेत में महिला को अकेला देख रेप की कोशिश
बता दें, बीती 17 फरवरी को जिले में महिला के साथ रेप के प्रयास का मामला भी सामने आया था. बताया गया था कि दबंग ने खेत में महिला को देखा तो रेप का प्रयास किया. शोर सुनकर पीड़िता का जेठ दौड़ा तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला. रिपोर्ट के विरोध में आरोपित के भाई ने शराब पीकर खूब हंगामा किया. पीड़िता के लगातार 10 दिन तक कोतवाली के चक्कर लगाने पर पुलिस ने छेड़खानी और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपित घर से फरार है.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
