कीव। यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के दौरान रूस (Russia) एक तरफ नागरिकों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने का दावा कर रहा है तो दूसरी ओर रूसी सेना (Russian Troops) पर महिलाओं और बच्चों की हत्या का आरोप लग रहे हैं। यूक्रेन की सैन्य खुफिया सेवा ने शनिवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक गांव से बाहर निकल रहीं महिलाओं और बच्चों के एक समूह पर गोली चलाई। इस गोलीबारी में सात की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल था।
सहमति से ग्रीन कॉरिडोर बना था…
दरअसल, कीव के पास स्थित एक गांव पेरेमोगा (Peremoga) को खाली कराया जा रहा था। यहां फंसे गांववालों को निकाला जा रहा था। लोगों को निकालने के लिए दोनों ओर से सहमति बनी थी और एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। इसी के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को गांव से निकाला जा रहा था। महिलाएं और बच्चों का एक समूह गांव से निकल रहा था, उसी समय रूसी सेना ने फायरिंग शुरू कर दी और सात निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया। मरने वालों में महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।
मारियुपोल की घेराबंदी को समाप्त करने का आग्रह
फ्रांस (France) और जर्मनी (Germany) ने शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol port city) की घातक घेराबंदी को समाप्त करने का आग्रह किया है। इस तीन तरफा वार्ता में फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्र प्रमुखों ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) से कहा कि मारियुपोल में स्थिति बहुत कठिन और मानवीय रूप से असहनीय है। राष्ट्रपति पुतिन को घेराबंदी हटाने का एकमात्र निर्णय लेना चाहिए।
पुतिन के दावे को मैक्रॉन ने झूठ करार दिया
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) के कार्यालय ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर झूठ का आरोप लगाया कि यूक्रेनी बलों ने नागरिकों को मानव ढाल के रूप में उपयोग करके मानवाधिकारों का हनन किया है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।