Life Styleअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीयस्वास्थ्य

नमक खाने से पहले 2030 में हो सकती है लाखों लोगों की मौत WHO

अक्सर लोगों को अपन खाने में चटक और नमकीन वाली चीज़ें पसंद होती हैं। ऐसे में ज़रा भी फीका खाना उनके गले के नीचे से नहीं उतरता है। कई बार तो लोग खाने में हमेशा नमक कम होने की शिकायत करते रहते है।
लेकिन क्या आपको पता है ज़्यादा नमक खाने से आपकी मौत हो सकती है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के इस रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा नमक का सेवन आपके शरीर को बीमारियों का घर बना देता है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया में ज्यादातर मौत अधिक नमक खाने से होती है और अगर यही क्रम चलता रहा तो साल 2030 तक पूरी दुनिया में 70 लाख लोगों की मौत सिर्फ नमक ज़्यादा खाने की वजह से होगी। ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा दुनिया में यह लक्ष्य निर्धारित करने की कोशिश की जा रही है कि साल 2025 तक 30 प्रतिशत कम नमक खाने की मुहीम चलाई जाएगी

2030 तक हो सकती है 70 लाख लोगों की मौत

वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनइजेशन द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर समय रहते लोगों ने ज्‍यादा नमक खाने की आदत को नियंत्रित नहीं किया तो साल 2030 तक दुनियाभर में करीब 70 लाख लोग नमक की वजह से अपनी जान गंवा सकते हैं। यही वजह है कि WHO की ओर से 2030 तक लोगों के खाने से 30 प्रतिशत नमक कम करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

ज्‍यादा नमक खाना शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। 5 ग्राम नमक यानी कि एक चम्मच नमक हर दिन के लिए काफी है, लेकिन ज़्यादातर लोग दुगुनी मात्रा में सेवन करते हैं, ज्‍यादा नमक के सेवन से शरीर में वॉटर रिटेंशन बढ़ता है। साथ ही हाई बीपी और दिल से जुड़ी बीमारियों में भी इज़ाफ़ा होता है। इसके अलावा किडनी से जुड़ी बीमारियां, शरीर में सूजन, स्‍ट्रोक और पैरालिसिस ज्‍यादा नमक खाने की वजह से हो सकते हैं।
आवश्यकतानुसार करें नमक का सेवन

जहां ज़्यादा नमक शरीर को नुकसान पहुंचता है वहीं कम नमक खाने से भी लोग कमजोर और कई बीमारियों का शिकार होने लगते हैं। दरअसल नमक से हमारे शरीर को सोडियम मिलता है। सोडियम शरीर में पानी का सही स्तर बनाकर रखता है और ऑक्सीजन व दूसरे पोषक तत्वों को ऑर्गन तक पहुंचाने में मदद करता है। इसलिए नमा का कम सेवन भी नहीं करना चाहिए।

Back to top button