विधायक एवं जिलाधिकारी ने पीएम आवास योजना के तहत दिव्यांग दंपति के आवास का भूमि पूजन कर रखी आधारशिला।
खबर जनपद अलीगढ़ से है जहां आज 08 दिसम्बर 2023 विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांग दंपति के आवास का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया। भूमि पूजन के दौरान महिलाओं द्वारा मोदी-योगी उद्घोष के साथ मंगलगीत गाए गये। पूजा अर्चना के उपरान्त मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा बुनियाद की ईंट भी रखी गयी। बुजुर्गों के प्यार और आशीर्वाद से मकान, मकान नहीं रहता बल्कि घर बन जाता है। जिलाधिकारी ने दंपति को आईडीआई रोड स्थित बरौला जाफराबाद पुल के पास बन रहे आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र भी सोंपा।
विधायक राजकुमार सहयोगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनसामान्य के हितार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं आवासहीनों को छत मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा विगत 06 वर्ष में 07 करोड़ से अधिक आवास बनाए गये हैं।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीनों को 2.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है ताकि वह अपने पक्के मकान में रह सकें। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में संचालित है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है, जिसमें अलीगढ़ जिले के लाभार्थियों की भी बड़ी संख्या है। विगत दिनों लक्ष्य रखा गया था कि नगर निगम क्षेत्र में कोई पात्र वंचित न रहने पाए ताकि इसके उपरान्त विस्तारित नगर पालिका क्षेत्रों को डीपीआर में शामिल कर पात्रों को लाभान्वित किया जा सके। पूरे उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक आवास बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थी कुमारी देव पत्नि रमेश चन्द्र जोकि जन्म से ही दिव्यांग हैं जल्द ही अपने खुद के पक्के घर में सम्मान से रह सकेंगे। उन्होंने पीओ डूडा को निर्देशित किया कि समय से धनराशि प्रदान कर जल्द से जल्द आवास को पूर्ण किया जाए ताकि अगली बरसात से पूर्व दंपति के सिर पर छत मुहैया हो सके।
इस अवसर पर पीओ डूडा कौशल कुमार, पार्षद संजीव कुमार, दिनेश भारद्वाज, हितेष कुमार, पुष्पा देवी समेत पार्टी पदाधिकारी सुभाष सुभानु, मनोज कुमार, पंकज अग्रवाल, रोहिताश कुमार उपाध्याय, मुरारीलाल, तेज सिंह राजपूत, ओपी लाला एवं लाभार्थी के परिवारीजन व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। पुरोहित जॉनी पंडित द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न कराया गया।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़