उत्तर प्रदेशकासगंजस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हुई मॉक ड्रिल

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हुई मॉक ड्रिल

जिला अस्पताल समेत तीन ब्लॉक पर हुआ आयोजन

कासगंज 11अप्रैल 2023।

जनपद में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में जिला अस्पताल समेत तीन ब्लॉक पर मॉक ड्रिल किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर,सोरों,सहावर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का निरिक्षण किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला सोरों, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. एन. चौहान कासगंज अशोकनगर,डॉ. अंजुश सिंह सहावर, डॉ. दिनेश शर्मा सयुंक्तजिला चिकित्सालय पर अपनी निगरानी में मरीजों को भर्ती करने के तरीकों की जानकारी ली।

अपर निदेशक अलीगढ बी के सिंह ने बताया कि यह मॉकड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर हुई है। जिसमे संयुक्त जिला चिकित्सालय समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया।इसलिए कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए शासन ने स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सालयों में ऑक्सीजन व्यवस्था, उपलब्ध बेड, वार्ड, दवाएं, एंबुलेंस, चिकित्सकों की उपलब्धता, इलाज की तैयारियां, मरीज के भर्ती कराने की व्यवस्थाओं के साथ मरीज को अस्पताल लाने से इलाज मिलने तक लगने वाले समय तक की रिहर्सल किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूरी है। किसी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचें। मास्क लगाएं, भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, इसके आलावा यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई लक्षण महसूस होता है। तो सयुंक्त जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी पीएससी पर जांच की सुविधा उपलब्ध है। वहां जाकर जांच कराएं। कोरोना से खुद को सुरक्षित रखें जिससे दूसरों लोग भी सुरक्षित रहें।

नोडल अधिकारी डॉ. ए. एन चौहान ने बताया कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए तैयारीया पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि सयुंक्त जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 70 बेड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुण्डवारा पर 10-10 बैड हैं। नोडल अधिकारी ने बताया के वर्तमान में 14 कोरोना मरीज़ हैं,सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनमें न के बराबर लक्षण मौजूद है यदि लक्षण युक्त कोविड संक्रमित व्यक्ति आता है तो उसे संयुक्त जिला अस्पताल पर भर्ती कराकर उपचार दिया जाएगा ।

इस दौरान महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनंदा सिंह, विशुवेंद्र शर्मा व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Back to top button