जिस फैसले का पिछले कई दिनों से आईपीएल 2022 में खेल रहे भारतीय क्रिकेटरोें और भारतीय टीम के फैंस को इंतजार था, वो आखिर रविवार 22 मई को आ गया. आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त हो जाएगी और उसका पहला ही सामना पांच मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका से होगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन रविवार को हो गया और इसमें तेज गेंदबाद उमरान मलिक (Umran Malik) को भी मौका मिला है. अपनी तेज रफ्तार से सबको प्रभावित करने वाले उमरान पहली बार टीम इंडिया से जुड़ेंगे. लेकिन उमरान के अलावा एक और गेंदबाज है, जिसके चयन की मांग हो रही थी और उसके चुने जाने की संभावनाएं भी थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
ये गेंदबाज हैं- उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के पेसर मोहसिन खान (Mohsin Khan). आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अपना डेब्यू किया था. अपनी लंबे कद और रफ्तार के साथ ही अपनी धार और कसी हुई गेंदबाजी से मोहसिन ने भी काफी असर डाला और साथ ही अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में उमरान के साथ ही उन्हें भी शामिल किए जाने की मांग हो रही थी. ज्यादा किफायती गेंदबाज होने के कारण उनका पलड़ा भारी भी था.
मोहसिन की फिटनेस का उमरान को फायदा
फिर क्यों मोहसिन को नहीं चुना गया? समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मामला फिटनेस का है. मोहसिन खान अगर पूरी तरह फिट होते तो उमरान का चुना जाना आसान नहीं होता. उमरान ने अपने ज्यादातर विकेट आईपीएल के शुरूआती हिस्से में चटकाये जबकि बल्लेबाज उनकी रफ्तार के आदी हो रहे थे लेकिन समझा जा सकता है कि चयनकर्ता उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के गेंदबाज मोहसिन खान से कहीं ज्यादा प्रभावित थे, लेकिन मोहसिन के मांसपेशियों में खिंचाव ने चयन समिति का काम आसान कर दिया.
मोहसिन का आएगा नंबर?
उमरान और मोहसिन ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. मोहसिन ने इस सीजन में आठ मैचों में 5.93 के शानदार इकोनॉमी रेट से 13 विकेट झटके हैं, जबकि उमरान ने 13 मैचों में 8.93 के इकोनॉमी रेट से 21 विकेट झटके हैं. हालांकि, टी20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को कम से कम 15 टी20 मैच खेलने हैं और ऐसे में इस सीरीज के बाद मोहसिन को भी मौका मिल सकता है, जो बाएं हाथ से तेज रफ्तार गेंदबाजी से टीम इंडिया में अतिरिक्त पहलू जोड़ते हैं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।