Mumbai News : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez ) पर प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Department ) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ताजा अपडेट के मुताबिक ED ने जैकलीन फर्नांडिस की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrashekhar ) के खिलाफ जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का उपहार दिया था। उन्होंने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 1,73,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था।
ईडी 3 बार कर चुकी है जैकलीन से पूछताछ
महाठग सुकेश का जैकलीन से है करीबी का रिश्ता
सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी से पूछताछ के दौरान दावा किया था कि वह जैकलीन के साथ रिलेशन में रहा है। उसके इस दावे की पुष्टि दोनों की कुछ तस्वीरें करती हैं। तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडीस और चंद्रशेखर काफी करीब नजर आ रहे हैं। ED के मुताबिक यह तस्वीरें एक फाइव स्टार होटल की हैं। हालांकि, जैकलीन ने जांच एजेंसीज के सामने ऐसे किसी भी रिलेशन से इनकार किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि एक्ट्रेस से सुकेश ने तिहाड़ जेल में रहने के दौरान कई बार फोन पर बात की है। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद ED की एक टीम तिहाड़ जेल का दौरा भी कर चुकी है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
