MYTH OR TRUTH: क्या इंसान चिड़ियों के बच्चों को छू ले तो मां उन्हें पालन छोड़ देती है, जानें क्या है सच?
कई बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आप बचपन से लेकर बुढ़ापे तक सुनते आते हैं और आपको लगता है कि यह बातें सच भी हैं. हालांकि हर बात सच हो ये जरुरी तो नहीं कई बार ऐसी चीजें बोलकर बच्चे के भीतर डर बैठाया जाता ताकि वह उस काम को करने से बचे. ऐसी ही एक बात आज हम आपके सामने लेकर आए है. जिसे शायद आप लोग बचपन से सुनते हैं आए होंगे लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं,आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से.
हर मां को अपना बच्चा प्यारा होता है. फिर चाहे वो इंसान हो या पशु-पक्षी हर कोई अपने बच्चे का पालन पोषण पूरी मेहनत से करता है. लेकिन पक्षियों के बारे में हमेशा से एक बचपन में हमें बचपन में बताई जाती थी. अगर गलती से भी किसी इंसान ने पक्षी के बच्चों को छू लिया तो वह उसका पालना छोड़ देती है.
क्या सच में होता है ऐसा?
इस बात के पीछे हमें यह दलील जाती है थी उनके बच्चे बड़े कोमल होते हैं और जैसे ही हम उनको छूते हैं मां चिड़िया हमारी गंघ सूंघ लेती है और उस बच्चे को नहीं पालती.ये बात पूरी तरीके से झूठ है क्योंकि दुनिया की कोई भी मां कुछ उल्टा-सीधा नहीं करती. जिससे उसके बच्चे को तकलीफ हो! साइंटिफिक तौर पर भी देखा जाए तो चिड़िया होती है जिनकी नाक उतनी ज्यादा सेंसेटिव नहीं होती जो वो इंसानों की गंध को पहचान सके.
ये बात हमें इसलिए बोली जाती थी ताकि हम उन बच्चों का ख्याल दूर से रखे उन्हें छुए ना. हालांकि गिद्ध की नाक सबसे तेज होती है जो तुरंत ही किसी गंध पहचान लेती है लेकिन इनके बच्चों को छूने की हिम्मत कोई इंसान नहीं कर सकता.