उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। यह चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग चार मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे।
ऐसे में कुछ खास सीटों पर सबकी नजरें हैं, इनमें से एक सीट फीरोजाबाद भी है। यह सीट अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव की खास सीट मानी जाती है।
फीरोजाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी के लिए फतह पाना बहुत आसान नहीं दिखाई देता है। इसकी बड़ी वजह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन-AIMIM है। ऐसा क्यों है? आइए बताते हैं..
पिछले चुनाव की गणित से समझिए
पिछले नगर निगम मेयर पद चुनाव में फिरोजाबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दूसरे नंबर पर रही थी। फिरोजाबाद में मेयर पद चुनाव जीतने वाली भाजपा की नूतन राठौर को 98,932 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मशरूर फातिमा 56,536 वोट हासिल करने में सफल रही थीं। फिरोजाबाद में सपा और बसपा को मेयर पद चुनाव में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर से संतोष करना पड़ा था।