राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिना सेठ ने किया ध्वजारोहण
आगरा। राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड कार्यालय पर 15 अगस्त आज़ादी महोत्सव 2023 को झंडा रोहण कार्यक्रम हुआ, संगठन के सभी लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हिना सेठ का फूलों के बुक्के माला पहनाकर गिफ्ट देकर बहुत ज़ोरदार स्वागत किया। जिसमें मुख्य आतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हिना सेठ ने झंडा रोहण किया जिसमें श्रीमती हिना सेठ द्वारा शहर की टीम को परिचय पत्र एवं नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सलमान अब्बासी जी ने की अब्बासी ने कहा हम देश की महिलाओं को साक्षर सुरक्षित मजबूती प्रदान करेंगे हम ने संकल्प लिया है, हम महिला उत्पीड़न महिला शोषण के विरोधी हैं हम सभी बेटियों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। जिसमें साथ में विशेष रूप से सहकार भारतीय संस्था की प्रदेश सदस्य श्रीमती करुणा नागर जी श्रीमती संजीदा खान जी, श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती सादिया बानो जी, श्रीमती फ्लोरेन्स मसीह फ़ज़ल जी, संजय शर्मा जी, निजामउद्दीन, अरुण कुशवाह, विनोद कुमार, रवि कुमार, पप्पू अब्बासी, श्री दुर्गा चाचा, कन्हैया लाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।