जनसेवा दल की सभा में गरजे राष्ट्रीय अध्यक्ष वीनेश भैया
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सामाजिक एकता पर दिया बल
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती के अवसर पर शिकोहाबाद रोड स्थित नारायण वाटिका में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के बाद गाड़ियों के काफिले से पहुंचे सभा स्थल
जिला मुख्यालय पर आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
आस-पास के जिलों से भारी संख्या में पहुंचे सेन, सविता नंद समाज के लोग
समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि का फूल-मालाओं एवं चांदी का मुकुट पहनाकर किया जोरदार स्वागत
जन सेवा दल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंतोष सविता का किया जोरदार स्वागत
मुख्य अतिथि वीनेश ठाकुर ने अपने उद्बोधन के माध्यम से जगाई सामाजिक चेतना
वोटों के नाम पर अति पिछड़ी जातियों को ठगते रहे हैं तमाम राजनीतिक दल
किसी भी दल ने जनसंख्या अनुपात में प्रत्याशी बनाकर नहीं दी हिस्सेदारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा मंतोष सविता ने जनसेवा दल के विजन में सहयोग की आमजन से की अपील
रिपोर्ट _ मुकेश कुमार पत्रकार*