एटा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर शुक्रवार को अलीगंज रोड़ स्थित लोकमन दास पब्लिक स्कूल में भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्काॅउट गाइड दयानंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया, साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रभावी उपाय है। राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के व्यापक उपायों, नवाचारों और डिजिटल समाधानों पर कार्य कर रही है, जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
इसके अलावा एसडीएम और सीओ सिटी द्वारा छात्र-छात्राओं से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य स्वागत पचौरी, पीटीओ अभिनव चौधरी, एसीएमओ सतीश नागर, यातायात निरीक्षक अनिल वर्मा, प्रधान सहायक विजय प्रताप सिंह, होमगार्ड कमांडेंट विनोद कुमार, सुपरवाइजर हेमेंद्र बघेल, कनिष्ठ सहायक जगमोहन सोनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन: यातायात नियमों का पालन ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाएगा अंकुश: एआरटीओ
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
