बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन होने के बाद नई सरकार का गठन हो गया. इसी बीच राजद के कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ घुटन सा महसूस कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का गला घोट रही है. मनोज झा ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र में जिस तरह से सरकार गिरा दिया है. बीजेपी विपक्षी दलों की सरकार को अस्थिर करती रहती है. झारखंड में भी बीजेपी वालों ने सरकार गिराने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाए.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।