निषाद पार्टी ने एबीसीडी कैटेगरी के माध्यम से एस.आई.आर. के संदर्भ में जनपद के मतदाताओं को किया जागरूक
एटा ! निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने एबीसीडी कैटेगरी के माध्यम से एस.आई.आर. के संदर्भ में जनपद के मतदाताओं को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि
ये गणना प्रपत्र आपके नाम का आपके बीएलओ के पास होगा , इसे आपको बीएलओ से लेना है, इसमें रंगीन फोटो लगा के इसको भर के 4-12-2025 तक जमा करना है ! अगर आप ऐसा नहीं कर पाए तो आप का वोट वोटर लिस्ट से कट जायेगा!
वोटर्स को एबीसीडी केटेगरी मे बाँटा गया है !
ए – जिनका नाम 2003 कि वोटर लिस्ट में है उन्हें कोई दस्तावेज नहीं देना है उन्हें ये फॉर्म में 2003 व 2025 का वोटर लिस्ट डाटा भाग संख्या क्रमांक भर कर रंगीन फोटो लगा के देना है 2003 कि वोटर लिस्ट आपके BLO के पास है बस आपको याद रखना है आपने 2003 में कहाँ वोट डाला था
बी – जिनका नाम 2003 कि वोटर लिस्ट में नहीं है जिनका जन्म 1-07-1987 के पूर्व हुआ मतलब आज कि तारीख में 38 वर्ष या उससे ऊपर है जिनका नाम 2025 कि लिस्ट में तो है परन्तु 2003 कि वोटर लिस्ट में नहीं है ऐसे वोटर को आपने पिता या माता कि 2003 कि वोटर लिस्ट कि भाग संख्या क्रमांक और अपने जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए बताएं गए 11 दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज लगाना होगा
सी – जिनका जन्म 1-02-1987 से 2-12-2004 के बीच में हुआ है ऐसे मतदाता आज कि तारीख में 20 वर्ष से 38 वर्ष के है उनका नाम 2025 कि लिस्ट में तो है लेकिन 2003 कि लिस्ट में नहीं है ऐसे वोटर को अपने माता या पिता/पति कि 2003 कि वोटर लिस्ट कि भाग संख्या क्रमांक और माता या पिता /पति और अपने जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए बताए गए 11 दस्तावेज में कोई भी दस्तावेज लगाने होंगे
डी – जिनका जन्म 2-12-2004 के बाद हुआ जो आज कि तारीख में 18-20 वर्ष के होंगे
उन्हे माता पिता कि 2003 कि वोटर लिस्ट कि भाग संख्या और क्रमांक और अपने पिता अपनी माता और अपना जन्मस्थान जन्मतिथि साबित करने के लिए बताएं गए 11 दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज लगाने होंगे |
