नोएडा। नोएडा की गालीबाज महिला को बुधवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। उसने जेपी सोसाइटी के गार्डों से बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।भाव्या रॉय नाम की 32 साल की महिला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। घटना शनिवार शाम करीब 5:30 बजे हुई थी। वह नोएडा के सेक्टर 128 में स्थित जेपी सोसायटी में रहती है। सोसायटी के एंट्री गेट पर दरवाजा खुलने में देर होने पर महिला गार्ड पर भड़क गई थी।
सूरजपुर अदालत से मिली जमानत
महिला के वकील इंद्रवीर सिंह भाटी ने कहा कि रॉय को सूरजपुर कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा उपाध्याय ने जमानत दी। हमने कोर्ट में तर्क दिया कि मेरी मुवक्किल को बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार किया गया था। उन मामलों में नोटिस जारी करना जरूरी है, जिनमें अपराध की सजा 7 साल से कम है।
भाव्या रॉय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले सुरक्षा गार्ड ने आरोप लगाया है कि उन्होंने गालियां देने के साथ ही एक विशेष समुदाय के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किस तरह गार्डों पर गालियों की बौछाड़ कर रही और वर्दी पकड़र गार्ड अनूप कुमार को धमका रही है। उसने ड्यूटी पर मौजूद अन्य सुरक्षा गार्डों को अश्लील शारीरिक इशारे और धमकी भरे कमेंट भी किए। भाव्या रॉय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि भव्या रॉय सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में किराए से रहती है। वह पेशे से वकील है और साउथ दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में वकालत करती है। उसकी शादी 2016 में हुई थी। उसके पति का नाम कौस्तुभ चौधरी है। वह दिल्ली के महरौली की रहने वाली है। उसने नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी में तीन महीने पहले ही 901 नंबर फ्लैट किराए पर लिया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।