उत्तर प्रदेशमुज़फ्फरनगर

MuzaffarNagar: नगरपालिका सहित नगर पंचायत अध्यक्ष पर आपत्ति दर्ज कराई

मुजफ़्फरनगर (Muzaffarnagar)। जिले की दो नगर पालिकाओं में से एक और 8 नगर पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति में करने को लेकर आपत्ति दर्ज़ कराई गई है। अधिवक्ता मनोज सौदाई ने नगर विकास विभाग लखनऊ को भेजी अपनी आपत्ति में बताया कि नगर विकास विभाग लखनऊ द्वारा जो अधिसूचना 5 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए जारी की गई है, उसमे जिले की दो नगर पालिका मुजफ्फरनगर और खतौली तथा जिले की 8 नगर पंचायतों बुढ़ाना, शाहपुर, सिसौली, चरथावल, मीरापुर, जानसठ, भोकरहेडी तथा पुरकाजी में से किसी को भी अनुसूचित जाति में आरक्षित नही किया गया है।
जिससे अनुसूचित जाति के लोगों को जिले के नगर निकाय चुनाव में जन प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकेगा और उनका जिले में कोई भी चेयरमैन नही बन पायेगा, जबकि दोनों नगर पालिकाओं सहित 8 नगर पंचायतों में अनुसूचित जाति की वोट काफी संख्या में है। इसलिए ऐसी दशा में जिले में चेयरमैन के दो पद जिसमें से एक नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति में करने की मांग की गई है। आपको बता दें कि नगर विकास विभाग लखनऊ द्वारा नगर निकाय के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच दिसंबर को अधिसूचना जारी करते हुए बारह दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई थी, जिसका आज अन्तिम दिन था।

Back to top button