जिला अपराध निरोधक समिति एटा के पदीय दायित्व व शपथ ग्रहण संपन्न
एटा। उत्तर प्रदेशिये अपराध निरोधक समिति–लखनऊ (उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत) की जिला अपराध निरोधक समित- एटा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दीपाशीष गेस्ट हाउस आगरा रोड स्थित में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अपराध निरोधक समिति की स्थापना वर्ष 1938 में जेल बंदियों के कल्याण एवं पुनर्वास के उद्देश्य से की गई थी। यह संस्था समाज में अपराध की रोकथाम के साथ-साथ बंदियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती है।संस्था द्वारा प्रदेश की समस्त जेलों से जिन बंदियों के जुर्माना व न्यायिक विधिक सहायता की आवश्यकता होती है समिति कार्य करती रही है।
कार्यक्रम में पी.एस. राजपूत को जिला सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रेमशंकर गुप्ता ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य समाज में अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने और सुधारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
समारोह में जिले भर से आए समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं जिला सचिव द्वारा किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में समाज सेवा, अनुशासन और अपराध मुक्त वातावरण की दिशा में समिति के सक्रिय योगदान का संकल्प लिया गया।
समिति जल्द ही ब्लॉक व तहसील स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पदाधिकारी व सदस्यों का चयन करने जा रही है।
आज शपथ समारोह में समिति के जिला समिति सरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला सयुक्त सचिव शिव प्रकाश शुक्ला, कोष प्रभारी अमित आर्य, कार्यक्रम प्रभारी अमित गुप्ता, बंदी सहायता सचिव चंचल कुमार, जिला कॉर्डिंनेटर नीरज शर्मा, बंदी साक्षात्कार सचिव नवजोत सिंह, मिडिया प्रभारी ताहिर, प्रवेश कुमार, भरत सिंह, करण प्रताप सिंह, प्रवीण पाठक,पवन चतुर्वेदी, आशीष बुंदेला, सुनील कुमार, विधिक प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, जलेसर कमेटी सहित अलीगंज कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने एक साथ शपथ ग्रहण की।
