वाहन फिटनेस सेंटर (ATS) पर हो रही लूट और धांधली के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
सब एडिटर: अमित माथुर
एटा। एटा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक अत्यंत आवश्यक ज्ञापन जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री से वाहन फिटनेस सेंटरों में हो रही धांधली और लूट को रोककर एक पारदर्शी भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था प्रदान करने की मांग की गई।
अपनी प्रमुख मांगों में व्यापारियों ने माननीय मुख्यमंत्री से प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के साथ-साथ सरकारी फिटनेस सेंटर को भी यथावत चलाए रखने की मांग की ताकि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनी रहे।
किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने हेतु फिटनेस सेंटरों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित हो, इस संदर्भ में शिकायत या सहायता आदि के लिए वाहन स्वामियों को एक हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन पोर्टल आदि उपलब्ध हो।
प्राइवेट फिटनेस सेंटरों पर ड्राइविंग लाइसेंस के बनवाने आदि में व्याप्त धांधली की समस्याओं के त्वरित समाधान की अत्यंत आवश्यकता है
साथ ही प्रत्येक जिले में एक निरीक्षण समिति बने जिसमें जिला प्रशासन, परिवहन विभाग तथा स्थानीय ट्रांसपोर्टर आदि के जनप्रतिनिधि शामिल हों।
ज्ञापन देने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों में मुख्य रूप से अशोक जी सर्राफ , संजीव कुमार वार्ष्णेय “बंटी बाबू” ,कल्लू मियां, प्रदीप गुप्ता अलीगंज , राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वेलर्स, डेविड जैन, कैलाश जैन,अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र वार्ष्णेय ,राहुल वार्ष्णेय बॉबी , संजीव जैन , संजीव वार्ष्णेय ,प्रसून वार्ष्णेय,उमेश प्रताप सिंह चौहान,गणेश वार्ष्णेय आवागढ़ , एस कुमार, जावेद आलम , असरार अहमद पत्रकार , अनुज प्रताप सिंह बॉबी ,हृदेश , अमित चौहान ,अनिल चौहान , राघवेंद्र सिंह यादव , सोनू सहित अनेकों व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।
वाहन फिटनेस सेंटर (ATS) पर हो रही लूट और धांधली को लेकर जनता में नाराजगी……
बता दें परिवहन विभाग में हो रहे निजीकरण व्यवस्था जनता के लिए नई मुसीबत बन रही है, जहां एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के दावे करती है तो वहीं वाहन फिटनेस सेंटर (ATS) भ्रष्टाचार, लूट के अड्डे बन रहे हैं, एटा जिले में वाहन फिटनेस सेंटर (ATS) अपने शुरू होने के दिन से ही भ्रष्टाचार और लूट के नए- नए आयाम स्थापित कर रहा है।
हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि अब उधोग व्यापार मंडल को इसके विरोध में मोर्चा खोलना पड़ा है, वाहन फिटनेस सेंटर ने लूट की फीस निर्धारित कर दी है अपने मनमाफिक वसूली के बाद ही वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं, निर्धारित वसूली रकम वसूलने के बाद अनफिट वाहन भी फिट किए जा रहे हैं तो वहीं वसूली रकम ना मिलने पर वाहन स्वामियों को नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
इस मनमानी लूट और वसूली के चलते सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर भी सवाल उठ रहे हैं साथ ही जनता में भी सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
