देश से हजारों करोड़ लेकर भगोड़े मोदियो को चोर बोल दिया राहुल गांधी ने तो उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई लेकिन क्या इस बीजेपी सांसद की भी सदस्यता रद्द नहीं की हिम्मत है लोकसभा अध्यक्ष जी में जिसने भरी सभा में किसी समाज को अपमानित करने का काम किया।
ओए भड़वे,ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी,ये मुल्ला आतंकवादी है,बाहर देखूँगा इन मुल्ले को
*लोकतंत्र के मंदिर के अंदर एक अन्य मुस्लिम सांसद को इन शब्दों से पुकारते मोदी जी के प्रिय BJP सांसद रमेश बिधूड़ी*
*दानिश अली से मिलने पहुंचे राहल गांधी, मुलाक़ात के बाद राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’*
*भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली से लोकसभा सदस्य रमेश विधूड़ी* द्वारा जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा सदस्य के साथ सदन में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया इसकी जितनी निंदा की जाए कम है बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने कहा कि इस तरह की भाषा एक माननीय सांसद की नहीं हो सकती यह भाषा तो एक टपोरी और सड़क छाप गुंडे की है विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा मै बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ जिस प्रकार अपशब्दों एवं अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया उससे मै व्यक्तिगत रूप से मै भी आहत हूँ लोकतंत्र के मंदिर मै मुस्लिम सांसद के खिलाफ ऐसे-ऐसे शब्द बोले गए हमें उम्मीद नहीं थी एक दिन ऐसा भी आएगा जब संसद में मुसलमानों को बेइज्जत किया जाएगा और जिस भारत की नवनिर्मित संसद को देश के प्रधानमंत्री भारत की नई प्रयोगशाला बोलते हैं क्या इस प्रकार के ही प्रयोग करने है और सबसे ज्यादा अफसोस जनक बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को एक धर्म विशेष के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोलने एवं खुली गुंडई करने का लाइसेंस पूरे देश में मिला हुआ है जब जहां जो चाहते हैं बोल देते
