ajab gajab

OMG! 84 साल की उम्र में महिला ने पूरी की ग्रैजुएशन की डिग्री, दुनियाभर में लोगों के लिए मिसाल बनी ‘दादी’

Betty Sandison

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका मन पढ़ाई-लिखाई में कुछ ज्यादा ही लगता है, पर किसी कारणवश उन्हें आगे पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता. कभी पैसों की तंगी हो जाती है तो कभी घर-परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले इंसान इतना दब जाता है कि उसे अपने सपनों को ही मारना पड़ता है. लेकिन उन्हीं में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें उम्र के किसी भी पड़ाव पर जब भी मौका मिलता है, बाजी मार लेते हैं. ऐसी ही एक महिला है अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota) की रहने वाली, जो अब पढ़ाई के मामले में दुनियाभर के लिए मिसाल बन गई है. दरअसल, 84 साल की महिला ने अपनी अधूरी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सबको चौंका दिया है. महिला ने यह साबित कर दिया है कि पढ़ाई-लिखाई की कोई उम्र नहीं होती. इंसान किसी भी उम्र में कुछ भी सीख सकता है, कर सकता है.

जिस उम्र में इंसान की याददाश्त खत्म होने लगती है, धुंधली पड़ जाती है, उस उम्र में ग्रैजुएशन की डिग्री लेना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. यह हर किसी से नहीं हो सकता, पर 84 वर्षीय बेटी सैंडिसन (Betty Sandison) ने ऐसा कर दिखाया है. उन्होंने 60 साल से भी अधिक समय से छूटी हुई अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की.

A week after her 84th birthday, Betty Sandison graduated with a bachelor’s degree more than 60 years in the making. Learn more about her incredible journey: https://t.co/zBmE5Cu95T #UMNproud pic.twitter.com/TpMCOuNE8E

— University of Minnesota (@UMNews) May 16, 2022

सालों पहले छोड़ दी थी पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी सैंडिसन ने करीब 67 साल पहले यानी साल 1955 में यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू की थी. उस वक्त वह अपने कस्बे की इकलौती ऐसी लड़की थीं, जो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आई थी. हालांकि उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी. कुछ ऐसे हालात बने कि उन्हें अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी. फिर उनकी शादी हुई, दो बेटियों का जन्म हुआ और फिर घर-परिवार संभालने में कब उनका वक्त गुजरने लगा, उन्हें खुद भी नहीं पता.

रिटायरमेंट के कई साल बाद याद आई अधूरी डिग्री

इस दौरान साल 1979 में बेटी किसी कारणवश अपने पति से अलग भी हो गईं. इसके बाद तो उनकी जिम्मेदारियां और भी बढ़ गईं. इसलिए वह नर्सिंग के क्षेत्र में घुस गईं. उन्होंने करीब 30 साल तक बतौर नर्स काम किया. इस बीच वह अपनी अधूरी डिग्री को भी भूल गईं, पर रिटायरमेंट के कई साल बाद उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा (University of Minnesota) की अपनी अधूरी डिग्री अचानक याद आई तो उन्होंने उसे पूरा करने का फैसला किया. बेटी ने साल 2018 में एक बार फिर से एनरोलमेंट कराया और पढ़ना शुरू कर दिया. इसी साल 7 मई को 84 साल की उम्र में उनकी डिग्री पूरी हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब बेटी की ये कहानी लोगों को खूब इंस्पायर कर रही है.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button