OMG! महिला ने एक बिल्ली पर 19 लाख रुपये किए खर्च, पर क्यों? ये जानकर हैरान रह जाएंगे आप
आपने शक्तिमान तो देखा ही होगा. 90 के दशक में यह भारत के टॉप टेलीविजन धारावाहिकों में से एक हुआ करता था, जिसे बच्चे तो क्या, बड़े भी खूब पसंद करते थे. भारतीय काल्पनिक सुपरहीरो पर आधारित इस सीरियल के एक एपिसोड में शक्तिमान का क्लोन भी देखने को मिलता है, जो हूबहू शक्तिमान ही लगता है और इसलिए लोग उसे देख कर धोखा खा जाते थे और असली शक्तिमान समझ बैठते थे. खैर, ये तो कई साल पहले सीरियल में एक काल्पनिक किरदार के रूप में दिखाया गया था, लेकिन आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि क्लोन बनाना भी वैज्ञानिकों के लिए आसान काम हो गया है. इंसान तो नहीं, पर वैज्ञानिकों ने तरह-तरह के जानवरों के क्लोन बनाने में महारत हासिल कर ली है. अमेरिका में क्लोन से ही जुड़ी एक खबर आजकल खूब चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान (Shocking) रह जाएंगे.
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली एक महिला की पालतू बिल्ली की मौत हो गई थी, जिससे वह काफी दुखी थी. उसे अपनी बिल्ली से इतना लगाव था कि वह उसे भूल ही नहीं पा रही थी और इसलिए उसने बिल्ली का क्लोन बनवाने का सोचा. अब वह अपनी क्लोन बिल्ली के साथ ही घर में आराम से खुशी से रह रही हैं. उन्हें अपनी पालतू बिल्ली की मौत का गम नहीं सताता, क्योंकि उसी की तरह दिखने वाली एक बिल्ली जो अब उनके पास आ गई है.
4 साल में तैयार हुई क्लोन बिल्ली
महिला का नाम केली एंडरसन (Kelly Anderson) बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 वर्षीय केली की पालतू बिल्ली बीमार थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इससे चूंकि केली काफी उदास रहने लगी थीं, इसलिए उनकी एक दोस्त ने उन्हें एनिमल क्लोनिंग के बारे में बताया और पालतू बिल्ली चाइ के डीएनए को फ्रीज करने की सलाह दी. बस इसके बाद केली ने ViaGen नाम की कंपनी से संपर्क किया, जो जानवरों का क्लोन बनाती है. हालांकि उन्हें अपनी बिल्ली का क्लोन बनवाने में 4 साल का इंतजार करना पड़ा, लेकिन उनके इंतजार का फल उन्हें ये मिला कि उनकी बिल्ली के डीएनए से एक नई क्लोन बिल्ली तैयार हो गई.
19 लाख रुपये का आया खर्च
हालांकि इस क्लोन बिल्ली को बनाने में केली को जो खर्च आया, वो हैरान कर देने वाला है. उन्हें इसके लिए 19 लाख रुपये से भी अधिक खर्च करने पड़े. हालांकि अब उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी है कि उन्हें ‘चाइ’ एक बार फिर मिल गई.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।