ajab gajab

OMG! तेंदुए का शिकार लेकर भागना चाहता था लकड़बग्घा, फुर्तीले शिकारी की डेरिंग ने जीता लोगों का दिल

odd news in hindi

जंगल के नियम (Wildlife Video) पूरी तरह से प्रकृति पर ही निर्भर हैं. जहां ताकत के बिना जिंदा रहना मुश्किल है. क्योंकि शिकारी जानवर हर कदम पर दूसरे जानवरों के लिए मौत बनकर खड़े रहते हैं तो कई बार तो एक शिकारी जानवर दूसरे शिकारी जानवर पर ही हमला कर देता है. फिर उसे अपना शिकार बना लेते है या फिर उसके शिकार को छीनकर खा जाता है, लेकिन यहां कई बार छीना झपट्टी का खेल चलता है जहां एक शिकारी का शिकार दूसरा शिकारी भी छीन कर ले जाता है. इन दिनों भी एक ऐसा ही video सामने आया है. जहां एक शिकारी दूसरे शिकारी से उसका शिकार छीन रहा है.

तेंदुआ बहुत शातिर शिकारी होता है. अपने शिकार करने के तरीके से वह किसी भी जानवर को पलभर में मारकर खा जाता है. उसका वार शायद ही कभी खाली जाता हो. ये केवल जानवरों का शिकार करने में नहीं बल्कि दूसरे शिकारियों से भी शिकार छीनकर अपना काम चला लेते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि शिकारियों में इकलौता तेंदुआ ही जो पेड़ पर चढ़ना अच्छे से जानता है. इसलिए जब वह किसी जानवर का शिकार करता है तो उसे बचाने के लिए पेड़ पर ले जाता है ताकि कोई उससे उसका शिकार छीनकर ना ले जाए. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक तेंदुआ अपने शिकार को आराम से चट कर रहा था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप रह जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by wild animal shorts (@wild_animal_shorts_)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ मजे से अपने शिकार को पेड़ पर रखकर खा रहा होता है लकड़बग्घा मजे से जमीन पर अपने शिकार का काम तमाम कर उसे चट करने की कोशिश लेकिन तभी उसका शिकार पेड़ के ऊपर से फिसल कर गिर जाता है और उसी दौरान शिकार की गंघ सूंधते-सूंधते वहां आ जाता है.

तेंदुआ इस बात को भली-भांती समझता था कि अगर गलती से भी शिकार लकड़बग्घे के हाथ लग जाए तो उसे बिना मतलब ही मेहनत करनी पड़ेगी ऐसे में वह बिजली की रफ्तार से नीचे आता है और वापस अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चला जाता है और लकड़बग्घे के हाथ खाली रह जाते हैं. इस हैरान कर देने वाले वीडियो इंस्टाग्राम पर wild_animal_shorts_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button