आयोजन छात्र द्वारा प्रोजेक्ट एवं विज्ञान मॉडल का किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब मेधा रूपम के निर्देशन में आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कल्याणपुर में किया गया। इस अवसर पर अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम राकेश कुमार पटेल, विशिष्ट अतिथि बीएसए सूर्य प्रताप सिंह एवं जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बीएसए द्वारा अपर जिलाधिकारी का बुके भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया गया, वहीं जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम संयोजक समेकित शिक्षा बीके सिंह एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित सक्सेना द्वारा सभी अतिथियों का पटिका पहनकर, वेज लगाकर एवं बुकेभेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
नगर क्षेत्र कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जनपद के सभी कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल और प्रोजेक्ट एवं किए गए। छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों की अतिथियों द्वारा काफी सराहना की गई। मलाना पुरस्कार प्राप्त गाजियाबाद की रोहिणी गोले द्वारा अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में बिना माचिस के हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करना, अग्नि स्नान, सर पर आग लगाना, हवा में भभूत बनाना, चमत्कारी लौटे का जल कभी खत्म ना होना, पानी से दीप प्रज्वलित करना नारियल में जल से आग लगाना,बिना चीड़ फाड़ के पेट से पथरी निकलना, तरह-तरह की सुगंधों की अभिभूति कराना एवं मिठाई चॉकलेट आदि हवा में बना कर खिलाना आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि एडीएम द्वारा जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद में किया जा रहे सार्थक प्रयासों एवं तरह-तरह के विभिन्न कार्यक्रमों को कराए जाने की सराहना की गई। बीएसए द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डीसी बीके सिंह, अमित सक्सेना, कस्तूरबा विद्यालय की बॉर्डन नीलम मिश्रा, सरिता चौहान, सरिता शर्मा, प्रीति चौधरी, अवधेश एवं अन्य विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
बिना माचिस के हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित देख रोमांचित हुए बच्चे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिला विज्ञान क्लब एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का हुआ

रवीश कुमार, विशेष संवाददाता-कासगंज
Leave a Comment
Leave a Comment