अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 की प्रगति का आयुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण
एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी किए गए सम्मानित
एटा। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 की प्रगति की समीक्षा के क्रम में आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़/रोल प्रेक्षक श्रीमती संगीता सिंह द्वारा जनपद एटा की विधानसभा 105–मारहरा में स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय असरौली में स्थित बूथ संख्या 255, 256 एवं 257 का भ्रमण किया गया। उन्होंने संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ)संध्या,आकाश जैन एवं मृदुला पाल से बूथ स्तर पर एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृतक) मतदाताओं की सूची, मैपिंग की स्थिति, सत्यापन प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की जानकारी करने पर पाया कि बूथ संख्या 255 पर 130,बूथ संख्या 256 पर 46 एवं बूथ संख्या 257 पर 269 मतदाता एएसडी सूची में पाए गए हैं।
आयुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा ग्राम के अन्य नागरिकों से भी एएसडी मतदाताओं के संबंध में प्रत्यक्ष सत्यापन किया गया, जिसमें मृतक एवं शिफ्टेड मतदाताओं के बारे में सही एवं संतोषजनक जानकारी प्राप्त हुई। सत्यापन की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को लेकर वह संतुष्ट नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ एवं बीएलए की बैठकों के आयोजन एवं उनमें प्राप्त सहयोग के बारे में भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि संबंधित तीनों बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं राशन डीलरों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है, जिससे एसआईआर कार्य को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा सका है। आयुक्त/रोल प्रेक्षक ने इस समन्वित प्रयास की सराहना की।
तत्पश्चात आयुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जनपद एटा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों जगमोहन गुप्ता ,अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों नीरज वार्ष्णेय,शिवशंकर शर्मा,संजय कुमार,सुशील कुमार,विनोद कुमार,मुकेश कुमारको प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। आयुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत शेष कार्यों को भी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रहे,कोई भी अपात्र मतदाता जुड़ न पाए।
- निरीक्षण एवं कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह,उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर उप जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार, उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल,अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार,पीयूष रावत ,श्वेता सिंह, राजकुमार मौर्य,तहसीलदार सदर नीरज वार्ष्णेय,तहसीलदार अलीगंज संजय कुमार,तहसीलदार जलेसर संदीप सिंह, नायब तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
