थाना अमापुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना अमापुर से है जहां आज थाना अमापुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 09.12.2023 को थाना अमापुर पुलिस द्वारा अभयुक्त नेमवीर उर्फ बौना पुत्र श्याम सिंह नि0 ग्राम कुचलपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज को 05 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 315/2023 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण
05 लीटर अवैध देशी शराब ।
शराब बनाने के उपकरण ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
• मु0अ0सं0 12/2014 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• मु0अ0सं0 39/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• मु0अ0सं0 273/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• मु0अ0सं0 167/2019 धारा 323/354ख/504/506 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
• मु0अ0सं0 315/2023 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री यतीन्द्र प्रताप सिंह थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
उ0नि0 श्री गया प्रसाद सिंह थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
है0का0 अनुरुद्ध कुमार थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
का0 शंशाक दुबे थाना अमापुर जनपद कासंगज ।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़