थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना
अमापुर से है जहां आज पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2023 को चैंकिग के दौरान 01 अभियुक्त मिथुन पुत्र चन्द्रपाल उर्फ गब्बर नि0 अम्वेडकर नगर कस्वा अमापुर को मय 01अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ किया गिरफ्तार। जिसके सम्बन्ध में थाना अमाँपुर पर मु0अ0सं0 322/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम मिथन उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री यतीन्द्र प्रताप सिंह, थाना अमाँपुर ।
उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह
है0का0 सतीश चन्द्र, थाना अमाँपुर
का0 इन्दल सिंह, थाना अमाँपुर
का0 शशांक दुबे, थाना अमाँपुर
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़