थाना कासगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ।
खवर जनपद कासगंज से है जहा आज थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान नेतृत्व में आज दिनांक 30.01.24 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 62/24 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता गुल्फसा पत्नी सलमान निवासी मौहल्ला जामा मस्जिद थाना व जिला कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्ता
• गुल्फसा पत्नी सलमान निवासी मौहल्ला जामा मस्जिद थाना व जिला कासंगज
आपराधिक इतिहास
• मु0अ0सं0 62/24 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना व जिला कासगंज
• मु0अ0स0 887/23 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक दैह व्यापार अधि0 थाना व जिला कासगंज
पुलिस टीम का विवरण
• प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिहं थाना कोतवाली कासगंज
• उ0नि0 श्री आशीष राय थाना कोतवाली कासगंज
• है0का0 274 सतीश कुमार थाना कोतवाली कासगंज
• म0का0 122 शिवानी थाना कोतवाली कासगंज
रामेश्वर सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ अलीगढ़