ASUSE सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर (Regional Training Camp) का आयोजन
विषय – ASUSE सर्वेक्षण-2025 (NSS) के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ में एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर (Regional Training Camp) दिनांक 30 दिसंबर 2024 का आयोजन |
भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा ASUSE सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर (Regional Training Camp) का आयोजन दिनांक 30 दिसंबर 2024 को होटल विजय पैराडाइस, विकास नगर, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है| यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डा०सुचिता गुप्ता, उप महानिदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, की अध्यक्षता में संपन्न किया जा रहा है |
भारतीय अर्थव्यवस्था में, छोटे पैमाने के विनिर्माण और सेवा प्रदाताओं से लेकर व्यापार प्रतिष्ठानों तक, अनिगमित गैर-कृषि उद्यम अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये उद्यम रोजगार सृजन, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों (ASUSE) का वार्षिक सर्वेक्षण इन इकाइयों की परिचालन, वित्तीय और संरचनात्मक विशेषताओं पर व्यवस्थित रूप से जानकारी एकत्र करने के प्राथमिक उद्देश्य से किया जाता है। सर्वेक्षण के परिणाम सरकार और निजी क्षेत्र दोनों में नीति निर्माताओं के लिए आवश्यक इनपुट के रूप में काम करते हैं, जो निर्णय लेने और रणनीतिक योजना बनाने में मार्गदर्शन करते हैं। ASUSE 2023-24 सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार 7.34 करोड़ establishments ASUSE 2023-24 के सर्वेक्षण में अनुमान की गई है, जिसमे 12.84% की वृद्धि दर ASUSE 2022-23 सर्वेक्षण की तुलना में पायी गयी | ASUSE 2023-24 के सर्वेक्षण के आधार पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2.02 करोड़, ट्रेड सेक्टर में 2.28 करोड़ एवं अन्य सर्विसेज में 3.04 करोड़ establishments अनुमान की गई है|
इस एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर में श्री मोहित शर्मा, व. सां. अधिकारी एवं श्री कुलदीप यादव, व. सां. अधिकारी द्वारा ASUSE सर्वेक्षण-2025 का परिचय एवं विभिन्न अवधारणाओं के बारे में बताया गया | श्री रावेन्द्र प्रताप सिंह, व. सां. अधिकारी एवं श्री प्रमोद यादव, व. सां. अधिकारी द्वारा ASUSE सर्वेक्षण-2025 के क्षेत्र कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया गया | तत्पश्चात, श्री गौरव भारती, सहायक निदेशक एवं श्री तरुण कुमार, व. सां. अधिकारी द्वारा ASUSE सर्वेक्षण-2025 में विगत ASUSE सर्वेक्षण 2023-24 की तुलना में हुए परिवर्तनों का सार बताया गया | श्री रुपेश सिन्हा, व. सां. अधिकारी एवं श्रीमती पूजा सिंह, व. सां. अधिकारी द्वारा ASUSE सर्वेक्षण-2025 की ESU अनुसूची के बारे में सविस्तार समझाया गया | श्री अनिल कुमार पाण्डेय, व. सां. अधिकारी एवं श्रीमती निधि चौबे, व. सां. अधिकारी द्वारा ASUSE 2023-24 सर्वेक्षण के संवीक्षा बिन्दुओं पर चर्चा की एवं अवलोकन किया गया |
आँकड़ो की गुणवत्ता बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए बताया गया कि चूँकि यह कार्य सूचना प्रणाली/ सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा एवं आँकड़े सीधे टेबलेट पर एकत्रित किये जायेंगे, अतः अधिकारियों को क्षेत्र कार्य के दौरान काफी सजग एवं कार्यकुशलता से कार्य करने की आवश्यकता है| इस प्रशिक्षण में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के लगभग 100 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है | श्री अस्तित्व रंजन श्रीवास्तव, सहायक निदेशक द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित कर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।