ऊंचे पेड़ों से फलों को तोड़ने के लिए शख्स ने बनाई ऐसी चीज, वीडियो देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे इंजीनियर
सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से जुड़ा कोई न कोई मजेदार वीडियो वायरल होता ही रहता है. इन जुगाड़ के वीडियो को देखने के बाद कई बार हंसी आती है तो वहीं कई बार हैरानी भी होती है अब जरूरी तो नहीं पढ़े-लिखे या फिर टेक्निकल बंदे ही कुछ अलग कर सकते हैं. देश में ऐसे हुनरबाजों कोई कमी नहीं है जो जुगाड़ के जरिए अपना काम निकलना ना जानते हो! फिलहाल, सोशल मीडिया पर इन दिनों पेड़ के ऊंचे फल तोड़ने का जुगाड़ (Amazing Jugaad Video) वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी वाह-वाह करने लगेंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने प्लास्टिक की बोतल और प्लास्टिक पाइप और रस्सी का इस्तेमाल करके फल तोड़ने वाल यंत्रा बना दिया. शख्स ने उसके बाद आसानी से प्लास्टिक की बोतल की मदद से फल तोड़ दिखाया कि उसका जुगाड़ कितना काम का है. इस जुगाड़ को देखकर जरूर आप भी दंग रह गए और आइडिया को सलाम करने का मन कर रहा होगा।
यहां देखिए वीडियो
Another one from our desi juggad technology pic.twitter.com/QSd6rZO5sr
— Archie.Col.Veteran.IA (@archie65) May 4, 2022
इस आइटम से लोगों को अब फल तोड़ने में कोई कठिनाई होगी और फल भी सुरक्षित रह जाएंगे.ट्विटर पर इस वीडियो को ‘@archie65’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
Itti mehnat krne ki kya zaroorat h, ek danda maro gir jayega niche..dho k kha lo bss
— Unsung Writer (@Queen_of__stars) May 5, 2022
If you do it seethafala then only half fruit will come
— Maani (@Puttu_MaaNi) May 5, 2022
Yes it is a very good jugaad, will try to make it in guava season.
— Asit RN Sachan (@Asitk2000) May 6, 2022
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह! देसी जुगाड़ जिंदाबाद..! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, वाह! देसी जुगाड़ जिंदाबाद..! एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये आइडिया बिल्कुल बिंदास है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।